Donald Trump-Zelensky Clash: व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच हुई बहस वैश्विक सुर्खियां बन गईं. रूस ने इस बहस का मजाक उड़ाया, जबकि दुनिया के कई देश जेलेंस्की के समर्थन में आ गए.
ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ बहस के बाद जेलेंस्की ने यूक्रेन के समर्थन के लिए ट्रंप और अमेरिका का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद अमेरिका’, ‘धन्यवाद अमेरिकी राष्ट्रपति.’
ट्रंप ने जेलेंस्की की कृतज्ञता पर उठाए सवाल
ओवल ऑफिस में हुई इस बैठक में ट्रंप ने जेलेंस्की को अधिक आभारी होने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “आपके पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं, आपको आभार जताना चाहिए.” उपराष्ट्रपति वेंस ने भी जेलेंस्की से पूछा, “क्या आपने एक बार भी धन्यवाद कहा है?”
बैठक तब और अधिक तनावपूर्ण हो गई जब जेलेंस्की ने ट्रंप के रूस के साथ शांति वार्ता के सुझाव का विरोध किया. वेंस ने भी जेलेंस्की पर हमला बोलते हुए कहा कि अमेरिका सिर्फ यूक्रेन की रक्षा करने की कोशिश कर रहा है और इसे दोष देना अनुचित है.
2022 से अब तक जेलेंस्की ने 33 बार कहा ‘थैंक यू अमेरिका’
हालांकि, रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से जेलेंस्की ने अमेरिका को 33 बार सार्वजनिक रूप से धन्यवाद कहा है. उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपतियों, कांग्रेस, रक्षा कंपनियों, और आम नागरिकों को भी समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है.
जेलेंस्की के धन्यवाद संदेश
जनवरी 2022: “अमेरिकी सैन्य और कूटनीतिक समर्थन के लिए धन्यवाद.”
दिसंबर 2022: “कांग्रेस, राष्ट्रपति और अमेरिकी जनता का समर्थन अमूल्य है.”
सितंबर 2023: “अमेरिकी पैट्रियट सिस्टम रूसी मिसाइलों से अधिक शक्तिशाली हैं, धन्यवाद अमेरिका!”
मार्च 2024: “300 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता के लिए बाइडेन प्रशासन और अमेरिकी लोगों का आभार.”
जून 2024: “हमारे साथ खड़े रहने के लिए अमेरिका का धन्यवाद.”
जुलाई 2024: “यूक्रेन और अमेरिका हमेशा साझेदार और सहयोगी रहेंगे.”
बता दें कि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की युद्ध में शांति स्थापित करने पर चर्चा के लिए शुक्रवार (28 फरवरी,2025) को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए अमेरिका के व्हाइट हाउस पहुंचे थे. हालांकि, इस मुलाकात के दौरान जेलेंस्की रूस के साथ शांति समझौता करने के लिए तैयार नहीं थे, जिसके बाद जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच तीखी बहस हो गई और ट्रंप ने गुस्से में यूक्रेनी राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस के बाहर भेज दिया.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News