US Department of Defence Pentagon: हूती विद्रोहियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान क्लासिफाइड जानकारी सोशल मीडिया पर लीक करने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा विभाग ने पेंटागन में पत्रकारों की मूवमेंट पर रोक लगा दी है. अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने खुद इस बाबत अधिसूचना जारी की है. उन्होंने साफ तौर से यह कहा है कि जिस फ्लोर पर उनका ऑफिस है, वहां पत्रकारों की नो-एंट्री है.
अमेरिकी रक्षा विभाग के नए दिशा-निर्देश के मुताबिक, पेंटागन प्रेस कोर के सदस्यों (पत्रकारों) को नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ी क्लासिफाइड इंटेलिजेंस जानकारी (CNSI) को सुरक्षित रखने को लेकर लिखित में गारंटी देनी होगी.
अमेरिकी सेना की कई बार लीक हुईं जानकारियां
अमेरिका के रक्षा विभाग (मंत्रालय) के मुख्यालय को पेंटागन के नाम से जाना जाता है. पेंटागन में ही अमेरिका रक्षा सचिव (मंत्री) और ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (भारत के CDS तुल्य) सहित सशस्त्र-बलों के प्रमुखों के ऑफिस हैं. अमेरिका में डिफेंस बीट कवर करने वाले पत्रकारों की पेंटागन में आवाजाही पर अभी तक कोई रोक नहीं थी. ट्रंप प्रशासन की दूसरी पारी में हालांकि, कई मौकों पर यूएस फोर्सेज की संवेदनशील जानकारी लीक होने की घटनाएं सामने आ रही थी. ऐसे में पेंटागन ने पत्रकारों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है.
रक्षा सचिव के पब्लिक असिस्टेंट के साथ ही ऑफिस में जाने की अनुमति
अमेरिकी रक्षा विभाग की नई अधिसूचना के तहत, पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को पेंटागन के थर्ड फ्लोर पर ई-रिंग के कॉरिडोर 8 और 9 के बीच जाने की पूरी तरह मनाही है. दरअसल, यहां पर अमेरिकी रक्षा सचिव (रक्षा मंत्री) का ऑफिस है. यहां बिना अपॉइंटमेंट के किसी भी मीडियाकर्मी के जाने पर रोक है. इसके अलावा रक्षा सचिव के पब्लिक अफेयर्स असिस्टेंट के साथ ही पत्रकार, पीट हेगसेथ के ऑफिस में दाखिल हो सकते हैं.
पेंटागन के कई फ्लोर पर लगाए गए हैं प्रतिबंध
इसी तरह से पत्रकारों को पेंटागन के दूसरे फ्लोर पर ज्वाइंट (चीफ) स्टाफ के ऑफिस में कॉरिडोर 9 और 7 के बीच जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यहां तक की पेंटागन स्थित एथलेटिक सेंटर (जिम) में भी पत्रकारों के जाने पर रोक लगा दी गई है. इस जिम में पेंटागन में तैनात सैन्य और गैर-सैन्य अधिकारी वर्क-आउट के लिए इस्तेमाल करते हैं.
पेंटागन ने जारी अधिसूचना में जारी किए दिशा-निर्देश
करीब 70 लाख स्क्वायर मीटर में फैले पेंटागन में कुल 7 फ्लोर हैं, जिनमे से 2 फ्लोर बेसमेंट में हैं. अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी के करीब वर्जनिया में पेंटागन बिल्डिंग है. रक्षा विभाग के मुताबिक, पेंटागन में तैनात किसी भी अधिकारी से मुलाकात या फिर इंटरव्यू के लिए उस अधिकारी के ऑफिस में तैनात कर्मचारी, एस्कॉर्ट कर पत्रकार को लेकर आएंगे. नए दिशा निर्देशों के मुताबिक, पेंटागन में एंट्री के दौरान भी पत्रकारों को ‘प्रेस’ का बैज लगाकर रखना होगा.
भारत के रक्षा मंत्रालय ने बनाए हैं विशेष येलो आई-कार्ड
उल्लेखनीय है कि पिछले कई सालों से भारत के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय, साउथ ब्लॉक में भी डिफेंस बीट कवर करने वाले चुनिंदा पत्रकारों के लिए खास येलो आई-कार्ड बनाए गए हैं. इस येलो-कार्ड के जरिए मीडियाकर्मी, रक्षा मंत्रालय से जुड़े पब्लिक रिलेशन (पीआर) ऑफिस में ही जा सकते हैं. मीडिया-रिलेशन से जुड़े ऑफिस के अलावा साउथ ब्लॉक के बाकी सभी फ्लोर पत्रकारों के लिए आउट ऑफ बाउंड्स हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News