ट्रंप ने भारत-चीन का नाम लेकर दी धमकी! कहा- ‘जो हमें नुकसान पहुंचाएगा, उस पर लगाएंगे टैरिफ’

0
12
ट्रंप ने भारत-चीन का नाम लेकर दी धमकी! कहा- ‘जो हमें नुकसान पहुंचाएगा, उस पर लगाएंगे टैरिफ’

USA News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर फिर से बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो देश अमेरिका को नुकसान पहुंचाएगा, उस पर सरकार टैरिफ लगाएगी. भारत, चीन और ब्राजील का नाम लेते उन्होंने ये देश सबसे ज्यादा टैरिफ लगाते हैं. 

फ्लोरिडा में रिपब्लिकन पार्टी के एक कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम उन देशों पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं, जो हमें नुकसान पहुंचाएंगे. हालांकि ये देश अपने लिए अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इससे नुकसान हो सकता है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने कही ये बात

कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हम बाहरी देशों और उन लोगों पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं जो वास्तव में हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. वे हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन वे मूल रूप से अपने देश को अच्छा बनाना चाहते हैं. चीन एक जबरदस्त टैरिफ निर्माता है. इस लिस्ट में भारत, ब्राजील और कई अन्य देश हैं. लेकिन हम ऐसा अब और नहीं होने देंगे क्योंकि हम अमेरिका को सबसे पहले रखने जा रहे हैं.”

उनका ये ऐसे समय पर आया है, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है. इसके अलावा फरवरी में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात भी हो सकती है. 

अमेरिका को समृद्ध बनाने के लिए बताया अपना प्लान

ट्रंप ने अमेरिका को बहुत जल्दी और अधिक समृद्ध-शक्तिशाली बनाने के लिए बहुत निष्पक्ष प्रणाली की बात भी की.उन्होंने कहा, “अन्य देशों को समृद्ध बनाने के लिए अपने नागरिकों पर कर लगाने के बजाय, हम अपने नागरिकों को समृद्ध बनाने के लिए विदेशी देशों पर शुल्क लगाएंगे और कर लगाएंगे.” उन्होंने आगे कहा, “अगर भारत, चीन या ब्राजील की कंपनियों को हाई टैरिफ से बचना है तो उन्हें अमेरिका में ही अपने संयंत्र लगाने होंगे. 

 

 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here