भारत-चीन समेत कई देशों पर रखी टैरिफ की तलवार, फिर ट्रंप ने पाकिस्तान को क्यों कहा Thank You

Must Read

Donald Trump thanks Pakistan: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस के पहले भाषण में चीन, भारत, कनाडा और मेक्सिको समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने एक आतंकवादी की गिरफ्तारी में मदद करने के लिए पाकिस्तान का भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका एक बार फिर कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद की ताकतों की खिलाफ मजबूती से खड़ा है. 

ट्रंप ने कहा कि साल 2021 में जब अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से वापस लौट रही थी, उस दौरान काबुल में एयरपोर्ट पर आत्मघाती बम विस्फोट के दौरान 13 जवान मारे गए थे. उन्होंने अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी को लेकर बाइडेन को भी घेरा. 

आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है अमेरिका: ट्रंप
 
ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका एक बार फिर कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद की ताकतों के खिलाफ मजबूती से खड़ा है. साढ़े तीन साल पहले अफगानिस्तान से विनाशकारी वापसी के दौरान आईएसआईएस आतंकवादियों ने एबी गेट बमबारी में 13 जवानों और अनगिनत लोगों की हत्या कर दी थी. क्या ये कोई वहां से वापसी का तरीका था. शायद हमारे देश के इतिहास का सबसे शर्मनाक क्षण था. आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने उस अत्याचार के लिए जिम्मेदार आतंकवादी को पकड़ लिया है. उसे अमेरिका में कानून का सामना करना होगा.’

ट्रंप ने पाकिस्तान को कहा थैंक्यू

पाकिस्तान को धन्यवाद देते हुए यूएस राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं इस निर्दयी को पकड़ने में मदद करने के लिए विशेष रूप से पाकिस्तान सरकार को धन्यवाद देता हूं. यह उन 13 परिवारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, जिन्हें मैं अच्छी तरह से जानता हूं.’

ट्रंप ने कई देशों पर लगाया रेसिप्रोकल टैरिफ

कांग्रेस को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम जितना टैरिफ लगाते हैं, बहुत सारे देश उससे ज्यादा हमारे ऊपर टैरिफ लगाते हैं. भारत हम पर 100 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ लगाता है. चीन दोगुना और साउथ कोरिया चार गुना ज्यादा टैरिफ लगाता है, जबकि हम साउथ कोरिया को काफी सैन्य सहायता देते हैं, बावजूद इसके वो हम पर ही टैरिफ लगाता है. 2 अप्रैल से हमारी सरकार जो देश जितना टैरिफ लगाएगा, उस पर उतना ही टैरिफ हम लगाएंगे.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -