‘समझौता या टैरिफ? अब पुतिन से मिलकर बात करूंगा’, रूस-यूक्रेन वॉर पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

Must Read

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालते ही रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को रुकवाने की कोशिश में जुट गए हैं. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के साथ समझौता कर लेना चाहिए वरना उन्हें टैरिफ और प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा सकता है. डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह जल्द ही पुतिन से मुलाकात करके इस मुद्दे पर बात करेंगे.

इससे पहले उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि पुतिन को यूक्रेन में बेवकूफी भरी जंग खत्म करनी नहीं तो रूस को ऊंचे शुल्क और प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा. 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (22 जनवरी, 2025) को अपने स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर यह बात कही थी.

गुरुवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें (पुतिन को) समझौता करना चाहिए.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि रूस पर प्रतिबंध पुतिन को बातचीत करने के लिए मजबूर करेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता.’

उन्होंने कहा, ‘रूस को एक समझौता करना चाहिए. हो सकता है कि वे समझौता करना चाहते हों. मुझे लगता है, मैंने जो सुना है, उसके अनुसार पुतिन मुझसे मिलना चाहेंगे और हम जल्द से जल्द मिलेंगे. मैं तुरंत मिलूंगा. युद्ध के मैदान में सैनिक मारे जा रहे हैं..’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से ऐसा कोई युद्धक्षेत्र नहीं देखा गया… और मेरे पास ऐसी तस्वीरें हैं जिन्हें आप नहीं देखना चाहेंगे. हर दिन इतनी संख्या में सैनिक मारे जा रहे हैं, जैसा हमने दशकों में नहीं देखा. इस युद्ध को समाप्त करना अच्छा होगा. यह एक हास्यास्पद युद्ध है.’

एक अन्य सवाल के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन समझौता करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ‘वह (यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की) समझौता करने के लिए तैयार हैं. वह रुकना चाहते हैं. वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने बहुत सारे सैनिक खो दिए हैं. रूस ने भी ऐसा ही किया. रूस ने ज्यादा सैनिक खोए, उसने 8,00,000 सैनिक खो दिए.’

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही युद्ध विराम समझौता नहीं हुआ, तो उनके पास रूस द्वारा अमेरिका और अन्य भागीदार देशों को बेची जाने वाली किसी भी वस्तु पर शुल्क, कर और प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा.

 

यह भी पढ़ें:-
शार्ली हेब्दो के ऑफिस के बाहर हमला करने वाले पाकिस्तानी को 30 साल की जेल, कहा- मुझे लगा पाकिस्तान का यही कानून है

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -