Trump-Zelensky Meet: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को हुई बैठक में कुछ भी ठीक नहीं रहा. वाशिंगटन डीसी स्थित ओवल ऑफिस में दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच शुरू हुई यह बातचीत थोड़ी ही देर में गरमा गरम बहस में तब्दील हो गई. रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर दोनों नेताओं के अलग-अलग मत के कारण ऐसा हुआ. बैठक के बाद भी इस बहस का असर देखने को मिला. जेलेंस्की से ओवल ऑफिस से बाहर निकलते ही प्रेसिडेंट ट्रंप ने उन पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति फिलहाल रूस से युद्ध खत्म करना नहीं चाहते.
जेलेंस्की के साथ बैठक के कुछ ही देर बार डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बयान जारी किया गया. इस बयान में लिखा गया, ‘आज व्हाइट हाउस में हमारी बहुत सार्थक बैठक हुई. बहुत कुछ समझ में आया और यह कुछ ऐसा था जो शायद इस तरह की तीखी बहस के बिना कभी नहीं समझा जा सकता था. यह वाकई दिलचस्प है कि भावनाओं के माध्यम से क्या-क्या सामने आता है. आज मैंने यह देखा और समझा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि उन्हें लगता है कि अमेरिका की भागीदारी उन्हें समझौते में बड़ा लाभ दे सकती है. मैं लाभ नहीं देखता, मुझे शांति चाहिए. जेलेंस्की ने हमारे ओवल ऑफिस में अमेरिका का अपमान किया. अब वह यहां दोबारा तब आ सकते हैं, जब वह शांति के लिए तैयार हों.’
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 28, 2025
क्या हुआ था ओवल ऑफिस में?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रेंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच बैठक सौहार्दपूर्ण ढंग से शुरू हुई. इस बैठक में दोनों देशों के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर बातचीत होनी थी. इसी दौरान जब रूस-यूक्रेन युद्ध विराम की बात निकली तो दोनों नेताओं के एक-दूसरे से विपरीत मत नजर आए. इसी बीच अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की को टोंका. उन्होंने जेलेंस्की पर अनादरपूर्ण बर्ताव करने का आरोप लगाया और कहा कि आपकी कूटनीति आपके देश को समाप्त करने जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि आपको प्रेसिडेंट ट्रंप को धन्यवाद देना चाहिए कि वह आपके संघर्षों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.
इस पर जेलेंस्की ने जवाब दिया कि अमेरिका फिलहाल यूक्रेन के हालातों को महसूस नहीं कर सकता. इसके बाद ट्रंप ने जेलेंस्की फटकार लगाते हुए कहा कि आपको यह बताने की जरूरत नहीं कि अमेरिका को क्या महसूस करना है. आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं कि हमें क्या महसूस करना चाहिए. आप बस तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं.
Nirav Modi: नीरव मोदी को भारत लाए जाने में फंस गया पंगा, पूरे दो साल नहीं हो पाएगी भारत वापसी; जानें क्या हुआ
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News