ट्रंप ने लिया ऐसा फैसला, हर इंडियन होगा खुश, अमेरिका ने भारत के नंबर 1 दुश्मन के काट दिए ‘हाथ’

Must Read

Agency:सीएनएन-आईबीएन

Last Updated:February 06, 2025, 08:39 IST

Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप ने यूएसएआईडी को बंद कर दिया. इससे पाकिस्तानी आतंकी संगठनों को फंडिंग रुक गई. यूएसएआईडी ने लश्कर-ए-तैयबा को 110,000 डॉलर की मदद दी थी. एलन मस्क ने इसे आपराधिक संगठन कहा था.

अमेरिका ने भारत के दुश्मन की एक तरह से कमर तोड़ दी है.

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने यूएसएआईडी को बंद किया.
  • पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की फंडिंग रुकी.
  • लश्कर-ए-तैयबा को 110,000 डॉलर की मदद दी थी.

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे हर इंडियन खुश हो जाएगा. अमेरिका ने भारत के दुश्मन की एक तरह से कमर तोड़ दी है. अमेरिका ने उस तिजोरी पर ताला लगा दिया है, जिससे पाकिस्तानी आतंकियों को पैसे मिलते थे. जी हां, अमेरिका ने यूएसएआईडी यानी यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट को बंद कर दिया है. अमेरिकी एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) वही संगठन है, जो पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को परोक्ष रूप से फंड देता था.

जी हां, यूएसएआईडी ने साल 2019 में आतंकवादी हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयब्बा को 110,000 डॉलर की मदद दी थी. लश्कर-ए-तैयब्बा वही आतंकी संगठन है, जिसने बार-बार भारत को निशाना बनाया है. उसने ही 26/11 के मुंबई हमलों को अंजाम दिया था. यूएसएआईडी इन दिनों DOGE हेड एलन मस्क के निशाने पर था. दरअसल, लेखक और रिसर्चर अमजद ताहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि USAID ने दक्षिण एशिया के उन संगठनों को लगभग 110,000 डॉलर की फंडिंग दी, जिनके कथित तौर पर आतंकी समूहों से संबंध हैं.

हाफिज सईद से क्या कनेक्शन
दरअसल, ऐसा ही एक संगठन था हेल्पिंग हैंड फॉर रिलीफ एंड डेवलपमेंट (एचएचआरडी). मिशिगन का यह चैरिटी संगठन पाकिस्तान के फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) से जुड़ा हुआ था. अमेरिका ने एफआईएफ को आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है. फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन यह पैसा लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का मुखौटा संगठन है. अमेरिकी एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट से एफआईएफ को जो पैसा मिलता था, वह सीधे लश्कर के पास पहुंचता था. इसका इस्तेमाल सईद हाफिज आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए करता था.एफआईएफ पाकिस्तान के लाहौर से चलता था. 2008 के मुंबई हमलों से उसका सीधा कनेक्शन है.

ट्रंप और मस्क के निशाने पर था यूएसआईडी
ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि वह USAID के दुनियाभर में सीधे तौर पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज रहा है और विदेशों में काम करने वाले हजारों कर्मियों को वापस बुला रहा है. कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (सीआरएस) के मुताबिक USAID के कर्मचारियों की कुल संख्या 10,000 से ज्यादा है, जिसमें से करीब दो-तिहाई कर्मचारी विदेशों में सेवाएं दे रहे हैं. एजेंसी के 60 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में मिशन हैं.टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने फरवरी की शुरुआत में ही कहा था कि USAID एक आपराधिक संगठन है और यह सुधार से परे है.

क्या है यह आतंकी संगठन
फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (FIF) एक पाकिस्तानी चैरिटी संगठन है, जिसकी स्थापना 1990 में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के संस्थापक हाफिज मुहम्मद सईद ने की थी.लाहौर में मुख्यालय वाले फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन ने दिखाया कि वह मानवीय प्रयासों के लिए समर्पित है, मगर हकीकत में वह लश्कर के लिए काम करता है. साल 2010 में अमेरिकी विदेश विभाग ने फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन को लश्कर-ए-तैयब्बा से जुड़े होने का हवाला दिया था और उसे आतंकी संगठन घोषित किया था.

homenation

ट्रंप ने लिया ऐसा फैसला, हर इंडियन होगा खुश, US ने भारत के दुश्मन के काटे हाथ

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -