US-Houthis VIDEO: 25 सेकंड, बूम…और हूतियों का काम तमाम, ट्रंप ने दुनिया को दिखाई ताकत

0
4
US-Houthis VIDEO: 25 सेकंड, बूम…और हूतियों का काम तमाम, ट्रंप ने दुनिया को दिखाई ताकत

US Attack on Houthis Video: अमेरिका बहुत घाघ देश है. वह अपने दुश्मनों को की नहीं छोड़ता. उसके ऊपर जो भी आंख उठाता है, उसका अंजाम बुरा होता है. चाहे ओसामा बिन लादेन हो या कोई आतंकी संगठन, सबको अमेरिका उसकी औकात दिखा चुका है. अब हूती विद्रोही अमेरिका को परेशान कर रहे हैं. हुतियों को ईरान का समर्थन प्राप्त है. ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर अब अमेरिका ने पलटवार शुरू कर दिया है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक वीडियो जारी किया है और दुनिया को दिखाया है कि कैसे उसके दुश्मनों का वह नाश करता है. इस वीडियो में हूती विद्रोहियों पर किये गए एक हमले को दिखाया गया है. इस वीडियो में दिख रहा है किहूती विद्रोही एक सर्कल बना कर खड़े हैं, तभी अमेरिकी फाइटर प्‍लेन हूती विद्रोहियों पर बम गिरा देता है. उसके बाद वहां सिर्फ एक गड्ढा नजर आता है. इस 25 सेकेंड के वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का ईरादा दिखा दिया है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here