Donald Trump On Tariff: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (27 फरवरी, 2025) को कहा कि मेक्सिको और कनाडा पर 4 मार्च से टैरिफ प्लान लागू हो जाएगा. इन देशों आई चीजों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने चीन को भी धमकी दते हुए कहा कि उसी तारीख को चीनी इंपोर्ट पर एक्स्ट्रा 10 प्रतिशत टैरिफ लगेगा.
मेक्सिको, चीन और कनाडा अमेरिका के टॉप के बिजनेस पार्टनर हैं. तीनों देशों पर एक साथ टैरिफ लगाने से अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए कीमतें बढ़ सकती हैं, खासकर ऐसे समय में जब मुद्रास्फीति पहले से ही बढ़ रही है. ट्रम्प ने गुरुवार सुबह ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, “मेक्सिको और कनाडा से हमारे देश में ड्रग्स अभी भी बहुत अधिक और अस्वीकार्य स्तर पर आ रहे हैं.” राष्ट्रपति ने अमेरिका के पड़ोसियों पर टैरिफ को अवैध प्रवास से जोड़ा है.
‘अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की नहीं मिलेगी इजाजत’
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हम इस संकट को अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दे सकते और इसलिए, जब तक यह बंद नहीं हो जाता या इसे गंभीरता से सीमित नहीं कर दिया जाता, प्रस्तावित टैरिफ वास्तव में निर्धारित समय पर ही लागू होंगे, जो 4 मार्च से लागू होने वाले हैं.”
वहीं मेक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि वह ट्रंप के साथ बातचीत करना चाहती हैं ताकि टैरिफ की धमकी से बचा जा सके. इसके अलावा कनाडा के एक व्यापार परिषद के प्रमुख ने चेतावनी दी कि ट्रंप की धमकियों ने दोनों पड़ोसियों के बीच व्यापार संबंधों को बदल दिया है, इतना ज्यादा कि उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता असफल हो सकता है.
मेक्सिको और कनाडा के साथ ट्रंप ने चीन को भी लपेटा
दरअसल, मेक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ पहले ही लागू होने वाले थे, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले चीनी आयात पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी नहीं दी थी, जबकि इस महीने की शुरुआत में देश के सामानों पर शुरुआती 10 प्रतिशत टैरिफ लागू हो गया था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News