USA News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में ही भारत और चीन सहित कई देशों द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ को अनुचित करार देते हुए 2 अप्रैल से जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की थी.उन्होंने कहा कि अमेरिका उन देशों से आयात पर उतना ही शुल्क लगाएगा, जितना वे अमेरिकी निर्यात पर लगाते हैं.
ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि स्टील और एल्युमीनियम टैरिफ पर छूट देने का उनका कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी व्यापार भागीदारों पर रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) 2 अप्रैल से क्षेत्रीय टैरिफ के साथ-साथ लागू किए जाएंगे. इसी कड़ी में उन्होंने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
ट्रंप ने भारत को लेकर कही ये बात
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ब्रेटबार्ट न्यूज को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अमेरिका और भारत के संबंधों पर चर्चा की. जब उनसे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाल ही में हुई शिखर वार्ता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि भारत के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन साथ ही यह भी आरोप लगाया कि भारत ने अमेरिका पर अत्यधिक टैरिफ लगा रखे हैं.
ट्रंप ने कहा, ‘भारत के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन मेरी एकमात्र समस्या यह है कि भारत दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ़ लगाने वाले देशों में से एक है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि वे जल्द ही इन टैरिफ को काफी हद तक कम करने वाले हैं, लेकिन 2 अप्रैल से हम भी उन पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे, जितना वे हम पर लगाते हैं.’
IMEEC को लेकर कही ये बात
भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEEC) के बारे में उन्होंने कहा कि यह शानदार देशों का एक समूह है, जो उन देशों का सामना करने के लिए एकजुट हो रहा है, जो व्यापार में अमेरिका को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने चीन का नाम नहीं लिया. इस समझौते पर उन्होंने PM मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान साइन किया था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News