Last Updated:January 22, 2025, 14:38 IST
Donald Trump’s Suit Didn’t Look So ‘America First’: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, लेकिन उन्होंने इटैलियन ब्रांड ब्रियोनी का सूट पहना, जो उनकी ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति के विपरीत मा…और पढ़ें
अमेरिकी राष्ट्रपति परंपरागत रूप से शपथ ग्रहण के दिन अमेरिकी ब्रांड के कपड़े पहनते हैं.
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ समारोह में इटैलियन ब्रांड ब्रियोनी का सूट पहना
- ब्रियोनी के सूट की कीमत 3.6 लाख से 12 लाख रुपये तक होती है
- डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से ब्रियोनी के कस्टमाइज सूट पहन रहे हैं
Donald Trump’s Suit Didn’t Look So ‘America First’: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. ट्रंप के शपथ ग्रहण करने के कुछ ही समय बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता ‘अमेरिका फर्स्ट’ है. लेकिन ट्रंप की यह नीति उनके पद पर बैठने के साथ ही आलोचनाओं के घेरे में आ गई. क्योंकि उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में ब्रियोनी का सूट पहना हुआ था, जो महंगे कपड़ों का एक इटैलियन ब्रांड है.
डोनाल्ड ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति का मतलब है अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाना, देश को किफायती बनाना, ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाना और अमेरिकी मूल्यों को फिर से स्थापित करना. साथ ही वह सीमा को सुरक्षित करने और अमेरिकी समुदायों की रक्षा करने के लिए साहसिक कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे. शपथ ग्रहण करने के बाद ट्रंप ने कई कार्यकारी निर्णयों की घोषणा की और कहा कि अमेरिका का ‘स्वर्ण युग’ अभी से शुरू होता है.
क्या रही है अमेरिका में परंपरा
जब से जॉर्ज वाशिंगटन ने शपथ ली है तब से राष्ट्रपतियों के लिए शपथ ग्रहण के दिन अमेरिका में बने कपड़े पहनना एक परंपरा रही है. जो बाइडन ने सिर से पैर तक राल्फ लॉरेन के कपड़े पहनकर पद की शपथ ली थी. उनका सूट, टाई, ओवरकोट और यहां तक कि कोविड मास्क भी न्यूयॉर्क के रोचेस्टर में हिकी फ्रीमैन की फैक्ट्री में बनाए गए थे. इसी तरह, बराक ओबामा ने सूट, ओवरकोट और बाद में उस दिन हार्ट शैफनर मार्क्स का एक टक्सीडो (सिंगल ब्रेस्ट) पहना था. जो शिकागो के ठीक बाहर कंपनी की फैक्ट्री में बनाया गया था.
अमेरिकी शैली का नहीं था उनका कोट
हालांकि किसी ने यह खुलासा नहीं किया है कि शपथ ग्रहण के लिए डोनाल्ड ट्रंप की पोशाक किसने बनाई थी. अपने पहले कार्यकाल के दौरान, ट्रंप ने ज्यादातर लक्जरी इतालवी ब्रांड ब्रियोनी के सूट पहने थे. इससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि उन्होंने सोमवार को भी ब्रियोनी का सूट पहना होगा. उन्होंने जो कोट पहना था, वो क्लासिक अमेरिकी शैली का नहीं था. अमेरिका के एक पब्लिकेशन हाउस ने कहा कि चौकोर कंधों वाले कोट से अंदाजा है कि यह सूट भी ब्रियोनी द्वारा बनाया गया होगा. क्योंकि इसका लुक इटैलियन टेलरिंग लेबल की तरह लग रहा था.

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते डोनाल्ड ट्रंप.
लंबे समय से पहन रहे ब्रियोनी के सूट
इस तथ्य से सभी वाकिफ हैं कि डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से ब्रियोनी के कपड़े पहनते आ रहे हैं. 2004 में प्रकाशित अपनी किताब ‘थिंक लाइक ए मिलियनेयर’ में ट्रंप ने सलाह दी थी कि कपड़ों के मामले में ब्रियोनी सबसे बढ़िया ब्रांड है. उन्होंने लिखा था, “सबसे बेहतर पहनें. अपनी पसंद का स्तर बढ़ाएं. औसत दर्जे से अच्छे की श्रेणी में न अटकें. उन्होंने लिखा, “इसीलिए मैंने ब्रियोनी को चुना. मैंने पिछले कुछ सालों में कई बेहतरीन सूट पहने हैं, लेकिन अब मैं ब्रियोनी को पसंद करता हूं. ब्रियोनी के सूट बेहतरीन फिट होते हैं, इसलिए वे बहुत अच्छे लगते हैं.” ट्रंप ने ‘सर्वश्रेष्ठ टाई’ के लिए ब्रियोनी और हर्मीस का नाम सुझाया.
ओबामा और जेम्स बांड को भी यही पसंद
सूट की पसंद के मामले में ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा में समानता है. ओबामा भी सालों से इस ब्रांड के तैयार किए गए सूट पहनते रहे हैं. यहां तक कि ब्रियोनी के सूट, जेम्स बांड फिल्मों में पियर्स ब्रॉसनन ने भी पहने थे. डोनाल्ड ट्रंप के सूट के जो कोट (जैकेट) होते हैं वह लगभग जांघ तक लंबे होते हैं. उनका जो कट होता है वह खास तौर से ध्यान खींचता है. उनकी टाई भी उतनी ही लंबी होती है, जो बेल्ट से काफी नीचे तक आती है. इस तरह की टाई को ज्यादातर पुरुषों के स्टाइल एक्सपर्ट आइडियल मानते हैं.
कस्टमाइज किए जाते हैं ट्रंप के सूट
ब्रियोनी इटली का 75 साल पुराना एक लक्जरी फैशन हाउस है. यह पुरुषों के कपड़े, चमड़े के सामान, जूतों, चश्मे और परप्यूम के लिए जाना जाता है. ब्रियोनी को उसे दुनिया के सबसे महंगे क्लाॅथ ब्रांड में शुमार किया जाता है. इसका मुख्यालय रोम में है दुनियाभर में उनके कई शोरूम हैं. ब्रियोनी के सूट को ग्राहक की पसंद के हिसाब से बनाया जाता है. ब्रियोनी के अनुसार ट्रंप लंबे समय से उसके ग्राहक हैं. ब्रियोनी ने बताया कि ट्रंप के सूट कस्टमाइज किए जाते हैं. कपड़ा वह अपनी निजी जरूरतों के हिसाब से पसंद करते हैं. ब्रियोनी ने वॉशिंगटन, डीसी में अपना बुटीक खोला है. यह ट्रंप इंटरनेशनल होटल में स्थित है. कम से कम नए राष्ट्रपति को सूट खरीदने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.
कितनी होती है सूट की कीमत
ब्रियोनी के सूट की कीमत 5000 डॉलर (3.6 लाख रुपये) से शुरू होती है और अमूमन 17,000 डॉलर (12 लाख रुपये) तक जाती है. कीमत आमतौर पर फैब्रिक के साथ आप उसे कैसा बनवाना चाहते हैं, इस पर निर्भर करती है. अमेरिका की जानी मानी फैशन साइट चीटशीट डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार क्योंकि ट्रंप टीवी पर अपना शो ‘द अप्रेंटिस’ पेश करते रहे हैं. लिहाजा वो इसके लिए साल 2004 से ही ब्रियोनी का इस्तेमाल करते रहे हैं.
New Delhi,Delhi
January 22, 2025, 14:38 IST
‘अमेरिका फर्स्ट’ कहने वाले ट्रंप ने शपथ में पहना था किस देश का ब्रांडेड सूट?
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News