990 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार और क्या है खास, डोनाल्ड ट्रंप के प्राइवेट प्लेन की खूबी जानिए

Must Read

Donald J. Trump: डोनाल्ड जे. ट्रंप ने सोमवार (20 जवनरी) को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही चार साल बाद दूसरी बार राष्ट्रपति पद पर उनकी वापसी हो गई. उन्होंने शपथ ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘‘अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी से शुरू होता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज के बाद से हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान किया जाएगा. 

इसी बीच उनके निजी प्लेन की हर तरफ चर्चा हो रही है. इसे ‘Trump Force One’ भी कहा जाता है. यह दुनिया के सबसे लक्जरी प्राइवेट जेट्स में से एक है. आइये जानते हैं कि ट्रंप के प्राइवेट प्लेन में क्या खूबी हैं. 

जानें कितना अलग है Air Force One से

अमेरिकी राष्ट्रपति का अधिकारिक विमान एयर फोर्स वन है. ये विमान अपनी सुरक्षा और तकनीकी सुविधाओं के लिए मशहूर है. ट्रंप के निजी विमान में हालांकि ये सुरक्षा तकनीक मौजूद नहीं है. लेकिन लक्जरी और आराम के मामले में ये किसी से भी कम नहीं है. उनके विमान में एक मास्टर बेडरूम, एक थिएटर सिस्टम, और अत्याधुनिक एंटरटेनमेंट सिस्टम हैं. इस विमान को उनकी सुविधा के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है. 

जानें कितनी है स्पीड 

ट्रंप के प्राइवेट प्लेन की स्पीड इसे और ज्यादा खास बनाती है. ये विमान लगभग 990 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है, जो कमर्शियल प्लेंस से भी तेज बनाता है.  इसके साथ ही इसमें लंबी दूरी तक बिना रुकावट के उड़ान भरने की क्षमता है. यह विमान ट्रंप की यात्राओं को अधिक आरामदायक और तेज बनाता है. 

जानें कौन सा प्लेन है बेहतर 

अगर एयर फोर्स वन और ट्रंप फाॅर्स वन की तुलना की जाए तो एयर फोर्स वन सुरक्षा और तकनीकी खूबियों के लिए अव्वल है. ये एक अभेद किले की तरह है. लेकिन इसमें राष्ट्रपति की हर जरूरत का ख्याल रखा जाता है. वहीं, ट्रंप फोर्स वन लक्ज़री और पर्सनल टच के मामले में बेहतर है. ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों प्लेन अपनी-अपनी जगह पर खास हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -