USA News: राष्ट्रपति बनने के बाद सही डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसी कड़ी में चर्चों और स्कूलों में छापेमारी की गई थी, जिसकी काफी ज्यादा आलोचना हुई थी. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप के सीमा गवर्नर ने रविवार (26 जनवरी) को वैध अप्रवासियों पर कार्रवाई के तहत चर्चों और स्कूलों पर छापे मारने का बचाव किया.
इसके अलावा उनके कार्यालय ने शिकागो में संभावित खतरनाक आपराधिक विदेशियों के खिलाफ बहु-एजेंसी संघीय अभियान की घोषणा की है.
नियमों में किया गया बदलाव
अपने दूसरे कार्यकाल में डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कई कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने स्कूलों, चर्चों और कार्यस्थलों जैसे संवेदनशील स्थानों पर प्रवर्तन कार्रवाइयों को नियंत्रित करने वाले नियमों में ढील भी दी है.
अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) के पूर्व प्रमुख टॉम होमन ने एबीसी न्यूज के “दिस वीक” कार्यक्रम में कहा,”किसी भी देश में अवैध रूप से घुसने के कुछ परिणाम होते हैं. यदि हम यह नहीं बताएंगे कि इसके परिणाम होंगे, तो आप सीमा समस्या को कभी हल नहीं कर पाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा, “फिर भी ऐसी कार्रवाई मामले दर मामले के आधार पर की जाएगी.”
शिकागो में हो रहा है बड़े पैमाने पर एक्शन
अवैध अप्रवासियों के खिलाफ शिकागो में प्रशासन बड़े पैमाने पर एक्शन ले रहा है.इस कार्रवाई में अभी तक कितने लोगों को हिरासत में लिया गया है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है. शिकागो ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, छापों में पकड़े जाने के भय से इस क्षेत्र में रहने वाले कई लैटिन लोग घर पर ही रह रहे हैं.
इलिनोइस के गवर्नर ने कही ये बात
इलिनोइस के गवर्नर जे.बी. प्रिट्जकर ने सीएनएन पर कहा, “राज्य के अधिकारी हिंसक अपराधों के आरोपी या दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को पकड़ने में संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सहायता करेंगे, लेकिन वो कानून का पालन करने वाले नागरिकों की रक्षा करेंगे.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News