Donald Trump’s Policies for USA : राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए. चुनाव में बहुमत के साथ ऐतिहासिक जीत के बाद दुनिया के कई देशों ने ट्रंप को बधाई दी है. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका की कई नीतियों में बदलाव होने को लेकर कई देश आशंकित है. ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी से भारतीय पेशेवरों के लिए H1B वीजा मिलने में मुश्किल हो सकती है.
ट्रंप ने पहले कार्यकाल में बदल दिए थे नियम
नौकरी में बेहतर अवसर और लाभ की तलाश में हजारों-लाखों लोग संयुक्त राज्य अमेरिका की तरफ अपना रूख करते हैं. अमेरिका जाने के लिए उन्हें H1B वीजा की जरूरत होती है. लेकिन 45वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में H1B वीजा के नियमों में बदलाव कर दिया था. ट्रंप द्वारा लागू नए नियमों में विदेश कर्मचारियों के लिए सैलेरी तो अमेरिकी कर्मचारियों के बराबर रखी, लेकिन प्रवासी कामगारों पर कई नई शर्तें भी लागू दी. वीजा के नए नियम बनने के बाद ट्रंप के पहले कार्यकाल में H1B वीजा के एप्लिकेशन को नकारने की दर में बढ़ोत्तरी हो गई थी. साथ ही वीजा प्रोसेसिंग होने का समय भी बढ़ गया था.
दोबारा नए नियम लागू हुए तो भारतीयों पर ज्यादा असर
अमेरिका में सभी प्रवासियों कामगारों में भारतीय वर्कर्स की संख्या सबसे ज्यादा है. वर्तमान समय में अमेरिका मे करीब 51 लाख भारतीय प्रवासी है. साल 2023 में कुल 3.86 लाख प्रवासियों को H1B वीजा दिया गया, जिसमें 2.79 लाख लोग भारतीय मूल के थे. वहीं, 2021 में कुल प्रवासी भारतीयों में 16 साल और उससे ऊपर के आयु के 72% लोग काम कर रहे थे. ऐसे में अगर डोनाल्ड ट्रंप H1B वीजा को लेकर दोबारा ऐसे नियम लागू करते हैं तो इसका सबसे ज्यादा प्रभाव भारतीय लोगों पर पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि अमेरिका के आईटी सेक्टर्स, फाइनेंस और दूसरे प्रोफेशन में कई भारतीय काम कर रहे हैं, जो कि अमेरिका में नौकरी के लिए H1B वीजा पर निर्भर हैं.
ट्रंप अवैध रूप से अमेरिका में आए अप्रवासियों के खिलाफ
उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में अवैध रूप से घुसन वाले अप्रवासियों के खिलाफ मुखर रहे हैं और इसपर उनका व्यवहार भी सख्त रहा है. पिछले साल अमेरिका में अवैध रूप से घुसने के आरोप में 29 लाख लोग गिरफ्तार हुए हैं, जिसमें 90,415 भारतीय थे.
हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी स्पीच में कहा है कि, ‘हमें सिर्फ अवैध प्रवासियों से समस्या है. कुशल भारतीयों को अमेरिका लाने के लिए हम कोशिश करेंगे.’
ट्रंप के चुनाव जीतने पर मोदी ने दी बधाई
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप ने बधाई देते हुए कहा, “मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प को ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई. उम्मीद है कि हम दोनों अपने लोगों की बेहतरी और विश्व में स्थिरता और शांति के लिए आगे काम करेंगे.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News