Jay Clayton Will Be New US Attorney: भारतीय नागरिक विकास पर पन्नू के मर्डर की साज़िश के आरोप तय करने वाले न्यूयार्क दक्षिणी डिस्ट्रिक्ट के अटॉर्नी डमयिन विलियम्स की जगह अब जे क्लेटॉन लेंगे. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट Truth Social पर लिखा कि मुझे यह घोषणा करने में ख़ुशी हो रही है कि जे क्लेटॉन को न्यूयॉर्क के दक्षिणी ज़िले का यूएस अटॉर्नी बनाने का निर्णय लिया गया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि न्यूयॉर्क के जे क्लेटन, जो मेरे पहले कार्यकाल के दौरान यू.एस. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के अध्यक्ष थे, जहां उन्होंने एक अविश्वसनीय काम किया था, को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के लिए यू.एस. अटॉर्नी के रूप में नामित किया गया है.”
ट्रंप ने बताया मजबूत योद्धा
ट्रंप ने आगे लिखा, “जे क्लेटॉन एक बहुत ही सम्मानित वकील और लोक सेवक रहे हैं. इन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग और कानून की डिग्री प्राप्त की, और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र की डिग्री हासिल की. वह वर्तमान में सुलिवन एंड क्रॉमवेल के वरिष्ठ नीति सलाहकार, कई सार्वजनिक और निजी कंपनियों के बोर्ड सदस्य और व्हार्टन बिजनेस स्कूल और पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में कैरी लॉ स्कूल में सहायक प्रोफेसर हैं. जे सच्चाई के लिए एक मजबूत योद्धा बनने जा रहे हैं क्योंकि हम अमेरिका को फिर से महान बना रहे हैं.”
पिछले अटॉर्नी ने लगाए थे ये आरोप
बता दें कि अमेरिका ने अक्टूबर में एक पूर्व भारतीय अधिकारी पर न्यूयॉर्क में रहने वाले खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ‘हत्या की साजिश रचने’ का आरोप लगाया था. अमेरिकी न्याय विभाग ने पूर्व अधिकारी पर हत्या के लिए भाड़े पर हायरिंग और मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप लगाया था. अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक बी गारलैंड ने 17 अक्टूबर 2024 को सुनवाई के दौरान कहा था, ‘आज के आरोप दर्शाते हैं कि न्याय विभाग अमेरिकियों को निशाना बनाने, उन्हें खतरे में डालने और उन अधिकारों को कमजोर करने के प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेगा, जिनका हर अमेरिकी नागरिक हकदार है. इस मामले में जिन दो लोगों के नाम सामने आए हैं वे 39 वर्षीय विकास यादव और 53 वर्षीय निखिल गुप्ता है. इनमें से विकास को भारतीय खुफिया विभाग का स्टाफ बताया गया था. हालांकि भारत सरकार ने इसका खंडन किया था.
‘हादसे की जांच हो, दोषियों पर कार्रवाई हो’, झांसी अग्निकांड पर मल्लिकार्जुन खरगे की मांग
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News