Donald Trump On PM Modi Elon Musk Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के दौरे पर स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ गुरुवार (13 फरवरी, 2025) को ब्लेयर हाउस में मुलाकात की. इन दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर बातचीत भी हुई. मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें पता है कि एलन मस्क पीएम मोदी से क्यों मिले हैं. वो भारत में बिजनेस करना चाहते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि वह भारत में व्यापार करना चाहते हैं, लेकिन भारत व्यापार करने के लिए बहुत कठिन जगह है. वहां टैरिफ सबसे ज्यादा है. वह बिजनेस करने के लिए एक कठिन जगह है.’ दरअसल, एलन मस्क लंबे समय से अपनी इंटरनेट सेटेलाइट सर्विस स्टारलिंक को भारत में लॉन्च करना चाहते हैं लेकिन अभी तक उन्हें असफलता ही हाथ लगी है.
भारत ने किया एलन मस्क का समर्थन
वहीं, रॉयटर्स की रिपोर्ट की अगर मानें तो पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की एंट्री पर चर्चा ही होगी. भारत सरकार ने एलन मस्क का समर्थन किया है और कहा है कि स्पेक्ट्रम आवंटित किया जाना चाहिए और नीलाम नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन स्टारलिंक का लाइसेंस आवेदन अभी भी अंडर रिव्यू है.
मस्क से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने क्या कहा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने कहा, “वाशिंगटन डीसी में एलन मस्क के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इनमें अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे मुद्दे शामिल हैं, जिनके बारे में वह भावुक हैं. मैंने सुधार और ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात की.”
वहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि मस्क और प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच उभरती प्रौद्योगिकियों, उद्यमशीलता और सुशासन पर सहयोग में सुधार के अवसरों पर चर्चा की.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News