डोनाल्ड ट्रंप जबसे दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं तब से ही वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं. कभी टैरिफ लगाने को लेकर तो कभी कनाडा को अमेरिका में मिलाने की बात को लेकर तो कभी अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे लोगों को उनके देश वापस भेजने की प्रकृया को लेकर, हालांकि अब ट्रंप ने मीडिया संस्थान एसोसिएटेड प्रेस पर एक्शन लिया है.
दरअसल, वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में मंगलवार को एक कार्यक्रम हुआ, जहां एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को जाने से रोका गया. इसकी वजह यह है कि ट्रंप ने कहा था कि 9 फरवरी को पहला ‘गल्फ ऑफ अमेरिका डे’ मनाया जाएगा, जो कि ‘गल्फ ऑफ मैक्सिको’ का नाम बदलने की प्रक्रिया का हिस्सा है. हालांकि एसोसिएटेड प्रेस ने इसे ‘गल्फ ऑफ मैक्सिको’ कहना जारी रखा. ट्रंप इसी बात से नाराज हो गए और वाइट हाउस के डिप्लोमेटिक रिसेप्शन रूम में हो रहे कार्यक्रम में एसोसिएटेड प्रेस के रिपोर्टर को जाने से रोक दिया.
एसोसिएटेड प्रेस ने जारी किया था निर्देश
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने इसे लेकर 23 जनवरी को एक निर्देश जारी किया था. इसमें कहा गया था कि वो ‘गल्फ ऑफ मैक्सिको’ को उसके मूल नाम से ही संबोधित करेगा.
विवाद के बाद AP ने क्या कहा
एसोसिएटेड प्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कार्यकारी संपादक, जूली पेस ने कहा है कि इस तरह के फैसले मीडिया की स्वतंत्रता को रोकती है. इस तरह न सिर्फ स्वतंत्र पत्रकारिता बल्कि जनता को भी नुकसान होता है.
ट्रंप ने भारत की भी बढ़ाई टेंशन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में टैरिफ को लेकर एक नई घोषणा की, जिससे भारत समेत कई देशों पर प्रभाव पड़ सकता है. ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमिनियम पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लागू करेंगे, जो मौजूदा टैरिफ के अलावा होगा.
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों में स्टील और एल्यूमिनियम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. वित्त वर्ष 2023 में भारत ने अमेरिका को 4 अरब डॉलर का स्टील और 1.1 अरब डॉलर का एल्यूमिनियम निर्यात किया था. जनवरी 2024 में दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत 336,000 टन स्टील और एल्यूमिनियम के व्यापार पर कोई टैरिफ नहीं लगाया गया था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News