अपनी कॉमेडी को लेकर कईं बार विवादों में फंसे कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) एक बार फिर चर्चा में आ गए है. दरअसल वीर दास ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पर्सनल चैट शेयर की है जिसमें वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करते नजर आ रहे है. अब ये ट्रंप असली हैं या फेक ये तो पता नहीं लेकिन दिलचस्प बात यह है कि मैसेज भेजने वाला वीर को ‘विवेक’ कहकर बुला रहा है. जो कि बायोटेक उद्यमी और पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामस्वामी का संदर्भ था.
खासबात ये है कि इस मैसेज के शेयर किए जाने के कुछ देर ही पहले ही ‘द एटलांटिक’ के संपादक-इन-चीफ ने दावा किया था कि उन्हें गलती से ट्रंप के अधिकारियों ने एक टेक्स्ट ग्रुप में जोड़ दिया गया था. जिसमें ट्रंप के अधिकारी यमन में होने वाले आगामी हमलों के बारे में चर्चा कर रहे थे. हालांकि वीर दास के मैसेज और इस कथित ‘युद्ध योजना’ लीक के बीच कोई सीधा संबंध नहीं था, लेकिन दोनों घटनाओं का समय दिलचस्प था.
मैसेज में अटैक को लेकर हुई बातचीत
वीर दास को डोनाल्ड ट्रंप के नाम से आए इस मैसेज में ‘अटैक’ के बारे में बात की थी. मैसेज में डोनाल्ड कहते हैं, “भाई, हम एक और अटैक प्लान कर रहे हैं. क्या तुम आओगे?” जिसका वीर दास ने तुरंत ही जवाब दिया, “मुझे माफ करना, आप कौन हैं?” तब मैसेज भेजने वाले ने खुद को ‘ट्रंप बेबी’ बताते हुए जवाब दिया और आगे कहा, “क्या तुम इस हफ्ते ड्रोन देखना चाहोगे? एलोन के 9वें बच्चे ने मना कर दिया है, हमारे पास स्थिति कक्ष में एक अतिरिक्त कुर्सी है.”
वीवेक की जगह वीर को किया मैसेज
इस गलती का खुलासा तब हुआ जब ‘ट्रंप’ ने पूछा, ‘विवेक?’ और वीर दास ने जवाब दिया, ‘नहीं सर, मैं वीर दास हूं.’ इसके बाद ट्रंप ने मजाक में कहा, ‘तुम्हारा प्रोफाइल पिक एक ब्राउन आदमी का है, तुम विवेक नहीं हो?’ फिर ट्रंप ने यह भी कहा, ‘तुम्हारे जैसे बहुत लोग हैं यार, यही कारण है मुझे विवेक चाहिए.’
वीर दास ने ट्रंप के ‘ड्रोन देखने’ के निमंत्रण को मना कर दिया, यह कहते हुए कि वह बीरिया इम्प्रॉव में अपने शो में व्यस्त हैं. फिर ‘ट्रंप’ ने जवाब दिया, ‘रुको, तुम एक कॉमेडियन हो? तुम्हारा कोई पॉडकास्ट है? तुम्हारे पास 48 घंटे हैं, देश छोड़ दो.’
इसके जवाब में वीर दास न ‘हां सर, नहीं सर, नमस्ते’ लिखकर इस अजीब बातचीत का अंत किया. वीर दास ने इस चैट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘तुम यकीन नहीं करोगे, डोनाल्ड ने मुझे गलती से मैसेज किया.’
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News