ट्रंप की करीबी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा- ये तीन नेता होंगे एलन मस्क की पार्टी में शामिल

Must Read

Laura Loomer on Elon Musk’s America Party: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) की सहयोगी लॉरा लूमर ने रविवार (6 जुलाई) को एक बड़ी भविष्यवाणी की है. लॉरा लूमर की भविष्यवाणी से डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका भी लग सकता है. लूमर ने भविष्यवाणी की है कि तीन मशहूर अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की नई अमेरिका पार्टी में शामिल होंगे. इनमें टकर कार्लसन, मार्जोरी टेलर ग्रीन (MTG) और थॉमस मैसी का नाम शामिल है.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व राष्ट्रपति सलाहकार एलन मस्क ने रविवार (6 जुलाई, 2025) को अपने नए राजनीतिक दल “अमेरिका पार्टी” की शुरुआत की घोषणा की है. एलन मस्क ने यह बड़ा कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के “बिग ब्युटीफुल बिल” नाम के एक कानून पर साइन करने के एक दिन बाद उठाया है.

डोनाल्ड ट्रंप की सहायक ने एक्स पर किया पोस्ट

लॉरा लूमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. लूमर ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं भविष्यवाणी करती हूं कि टकर कार्लसन, MTG और थॉमस मैसी डोनाल्ड ट्रंप को नुकसान पहुंचाने के लिए अमेरिका पार्टी में शामिल होंगे.”

इससे पहले भी लूमर ने कार्लसन, जो एक अमेरिकी कंजर्वेटिव पॉलिटिकल कमेंटेटर हैं, को झूठा ट्रंप समर्थक करार दिया था. वहीं, मार्जोरी टेलर ग्रीन MAGA नेता के निशाने पर तब आईं, जब उन्होंने बिग ब्यूटीफुल कानून की आलोचना करने के बाद एलन मस्क का समर्थन किया. जबकि थॉमस मैसी, एलन मस्क के समर्थन वाले एक सांसद हैं. यह उन रिपब्लिकन सांसदों में शामिल है, जिन्होंने ट्रंप के साइन किए खर्च विधेयक के खिलाफ पूरे डेमोक्रेटिक कॉकस के साथ मिलकर विरोध में वोट किया था. वहीं, ट्रंप ने इससे पहले मैसी को एक बेकार नाकारा कह चुके हैं.

अमेरिका की वन पार्टी सिस्टम को चुनौती देंगे मस्क

2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े राजनीतिक दानकर्ता रहे एलन मस्क ने रविवार (6 जुलाई, 2025) को अपनी राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ की घोषणा की है. मस्क ने अपनी पार्टी की शुरुआत अमेरिका के वन पार्टी सिस्टम को चुनौती देने के लिए किया है.

यह भी पढे़ंः ब्रिटेन के F-35B फाइटर जेट की मरम्मत के लिए केरल पहुंचे 24 एक्सपर्ट, करेंगे प्लेन की जांच

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/donald-trump-maga-ally-laura-loomer-prediction-for-us-president-says-three-republicans-will-join-elon-musks-america-party-2974801

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -