कौन हैं कैरोलिन लेविट, जिन्हें 27 साल की उम्र में ट्रंप ने व्हाइट हाउस का प्रेस सचिव बनाया

Must Read

White House Press Secretary: डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को अपने व्हाइट हाउस प्रेस सचिव के रूप में चुना है. 27 साल की कैरोलिन इस पद पर नियुक्त होने वाली सबसे तम उम्र की व्यक्ति हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड रोनाल्ड जेग्लर के नाम था जो 1969 में 29 साल की उम्र में रिचर्ड निक्सन प्रशासन के दौरान इस पद पर थे.

ट्रंप ने कहा “कैरोलिन ने मेरे ऐतिहासिक अभियान में बतौर राष्ट्रीय प्रेस सचिव शानदार काम किया. वे स्मार्ट, स्ट्रांग और एक प्रभावशाली वक्ता हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वह इस भूमिका में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी और हमारे संदेश को अमेरिकी जनता तक पहुंचाएंगी.”

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव की भूमिका
व्हाइट हाउस प्रेस सचिव प्रशासन का सार्वजनिक चेहरा होता है जो प्रेस कॉर्प्स के साथ संवाद करता है. हालांकि अपने पहले कार्यकाल में ट्रंप ने इस परंपरा को बदल दिया था और खुद ही मुख्य प्रवक्ता की भूमिका निभाई थी.

पहले कार्यकाल में ट्रंप का अनोखा अंदाज
2017 से 2021 के बीच अपने पहले कार्यकाल में ट्रंप ने चार अलग-अलग प्रेस सचिव नियुक्त किए, लेकिन वह अक्सर खुद जनता से सीधे बातचीत करना पसंद करते थे. चाहे रैलियां हों, सोशल मीडिया पोस्ट्स या प्रेस ब्रीफिंग, ट्रंप ने अपनी अलग शैली बनाई.

कैरोलिन का अनुभव और मजबूत व्यक्तित्व
न्यू हैम्पशायर की रहने वाली कैरोलिन लेविट ट्रंप की कट्टर समर्थक मानी जाती हैं. उन्होंने MAGA Inc., एक सुपर पीएसी, में प्रवक्ता के रूप में काम किया. 2022 में उन्होंने न्यू हैम्पशायर से कांग्रेस चुनाव लड़ा और रिपब्लिकन प्राइमरी जीती, लेकिन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार से हार गई.

ट्रंप प्रशासन में कैरोलिन की भूमिका
ट्रंप के पहले कार्यकाल में कैरोलिन व्हाइट हाउस प्रेस कार्यालय में काम कर चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क की रिपब्लिकन प्रतिनिधि एलीस स्टीफनिक के लिए कम्युनिकेशन डायरेक्टर के रूप में काम किया. अगस्त में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने प्रेस ब्रीफिंग की नियमितता पर संकेत देते हुए कहा था कि नई प्रशासन में पत्रकारों को “कुल पहुंच” दी जाएगी और प्रेस ब्रीफिंग पहले से ज्यादा होंगी.

ट्रंप के पिछले प्रेस सचिवों का कार्यकाल
पहले कार्यकाल में ट्रंप के प्रेस सचिव जैसे सीन स्पाइसर और सारा हकाबी सैंडर्स ने पत्रकारों से तीखी बहस की. स्टेफनी ग्रिशाम ने एक भी ब्रीफिंग नहीं की जबकि केयली मैकएनी ने मीडिया से संवाद में आक्रामक रुख अपनाया. कैरोलिन लेविट की नियुक्ति ट्रंप के दूसरे संभावित कार्यकाल के लिए उनकी तैयारियों का संकेत देती है. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -