PM Modi Donald Trump Meeting: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. चर्चा इस बात को लेकर हो रही कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली मुलाकात कब होगी ? इन्हीं चर्चाओं के बीच भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने ट्रंप और मोदी की मुलाकात पर बड़ा खुलासा किया है.
एरिक गार्सेटी ने कहा कि ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में किसे-किसे बुलाया जा रहा है, उन्हें इसकी जानकारी तो नहीं है लेकिन डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच पहली मुलाकात वाशिंगटन डीसी में होगी और दूसरी मुलाकात भारत में हो सकती है. एरिक गार्सेटी ने कहा कि भारत में QUAD के शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी और ट्रंप के बीच दूसरी मुलाकात संभावित है.
जल्द अमेरिका का दौरा कर सकते हैं पीएम मोदी
इसके साथ ही अमेरिकी राजदूत ने दोनों विश्व नेताओं पर कहा कि मोदी और ट्रंप एक दूसरे के बेहद करीबी हैं. यानि अमेरिकी राजूदत एरिक गार्सेटी के बयान से एक बात स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही अमेरिका का दौरा कर सकते हैं, हालांकि इस दौरे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि न तो भारत की तरफ से हुई और न ही अमेरिका की तरफ से. ऐसे कयास एरिक गार्सेटी के उस बयान के मद्देनज़र लगाए जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि मोदी और ट्रंप के बीच पहली मुलाकात वॉशिंगटन में संभावित है.
रूस-यूक्रेन युद्ध पर हो सकती है चर्चा
मोदी और ट्रंप की जब भी पहली मुलाकात होगी तो पूरी दुनिया की इस पर नज़र बनी रहेगी, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही इकलौते ऐसे विश्व नेता हैं जो कि रूस और अमेरिका दोनों से बातचीत कर सकते हैं, जिनकी बात को पुतिन और ट्रंप दोनों ही गंभीरता से सुनते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि वो रूस और यूक्रेन का युद्ध रूकवा देंगे लेकिन उनके बयान देने के बावजूद भी रूस और यूक्रेन के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही एक ऐसे नेता होंगे जो रूस-यूक्रेन युद्ध को रूकवाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. इसलिए जब मोदी और ट्रंप मिलेंगे तो न सिर्फ पश्चिमी देश बल्कि खाड़ी देशों की भी नज़र इस मुलाकात पर बनी रहेगी. क्योंकि इज़रायल और हमास के बीच अभी तक जंग जारी है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News