US President Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका में ट्रैवल बैन की तैयारी में लगे हैं. इसके लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने 3 तरह की लिस्ट भी तैयार कर ली है, जिसमें दुनियाभर के कुल 43 देशों का नाम शामिल किया गया है. ट्रंप की इस लिस्ट में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, रूस समेत कई बड़े देशों भी शामिल है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने सभी 43 देशों को कुल 3 लिस्ट में बांटा है, इसमें रेड, ऑरेंज और येलो लिस्ट शामिल है. इसमें रेड लिस्ट का मतलब है कि उस देश के लोगों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. वहीं, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को ट्रंप ने ऑरेंज लिस्ट में डाला है. पाकिस्तान के अलावा इस लिस्ट में रूस समेत कुल 10 देशों के नाम शामिल किए गए हैं. इस लिस्ट के तहत इसमें शामिल देशों के नागरिकों को आशिंक पाबंदी झेलनी होगी. हालांकि, इस लिस्ट के तहत प्रभावी लोगों और व्यापार संबंधी मामलों से जुड़े लोगों को अमेरिका में एंट्री मिलेगी, लेकिन एंट्री से पहले उन्हें पर्सनल इंटरव्यू से गुजरना होगा. जबकि प्रवासियों और पर्यटकों की एंट्री पर बैन रहेगा.
अमेरिका की ऑरेंज और रेड लिस्ट में कौन-कौन से देश शामिल?
संयुक्त राज्य अमेरिका के ट्रैवल बैन की ऑरेंज लिस्ट में पाकिस्तान और रूस समेत कुल 10 देश शामिल हैं. इसमें पाकिस्तान और रूस के अलावा म्यांमार, बेलारूस, हैती, लाओस, एरिट्री, सिएरा लियोन, दक्षिण सूडान और तुर्कमेनिस्तान भी शामिल है. वहीं, अमेरिका में पूर्ण ट्रैवल बैन वाले रेड लिस्ट में 11 देशों के नाम हैं. इन देशों में भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान और भूटान दोनों शामिल हैं. इसके अलावा इसमें क्यूबा, ईरान, लीबिया, उत्तर कोरिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया, वेनेजुएला और यमन का नाम शामिल किया गया है.
येलो लिस्ट में 22 देशों के नाम शामिल, पाबंदी से बचने के तरीके भी बताए
वहीं, अमेरिका की येलो लिस्ट में कुल 22 देशों के नाम शामिल किया गया है. इस लिस्ट में शामिल देशों को बताया जाएगा कि वे 60 दिनों के समयसीमा के अंदर अपनी किन खामियों को दूर कर लें, जिसे वे पाबंदी लगने से बच सकते हैं.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, येलो लिस्ट में शामिल देशों से समय-समय पर पूछा जाएगा कि वहां से कौन से यात्री आ रहे हैं, पासपोर्ट जारी करने किसी तरह की दिक्कत तो नहीं है. यदि ऐसे किसी परेशानी का निपटारा इस लिस्ट में शामिल 60 दिनों से भीतर कर लेते हैं तो उन देशों के नागरिकों को अमेरिका में एंट्री मिलेगी अथवा नहीं मिलेगी. अमेरिका की रेड लिस्ट में अंगोला, एंटीगुआ, बारबुडा, कंबोडिया, कैमरूम, चाड, कॉन्गो, माली, लाइबेरिया, वानुआतू, जिम्बाब्वे समेत कई अन्य देश शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल में भी 7 मुस्लिम देशों के लोगों की एंट्री पर बैन लगाया था. इन देशों में ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन शामिल थे.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News