डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कहा- ‘हम कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ हैं’, जानिए

Must Read

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगस्त 2021 में अमेरिकी बलों की अफगानिस्तान से वापसी के दौरान काबुल हवाई अड्डे पर बम विस्फोट कराने के जिम्मेदार ‘शीर्ष आतंकवादी’ को पकड़ लिया गया है. उसे इंसाफ कटघरे में खड़ा करने के लिए यहां लाया जा रहा है.

ट्रंप ने कहा कि साढ़े तीन साल पहले, आईएसआईएस के आतंकवादियों ने अफगानिस्तान से विनाशकारी और अक्षम वापसी के दौरान एबी गेट पर बम विस्फोट किया था जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों और अनगिनत अन्य लोगों की मौत हो गई थी.

ट्रंप ने मंगलवार रात कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘अमेरिका एक बार फिर कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद की ताकतों के खिलाफ मजबूती से खड़ा है.’ यह व्हाइट हाउस में उनके दूसरे कार्यकाल का पहला सत्र था.

सीएनएन की एक खबर में कहा गया है कि व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि हमले की साजिश में कथित रूप से शामिल मोहम्मद शरीफुल्ला को अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा रहा है.

ट्रंप ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि वे वापस आ रहे थे, बल्कि जिस तरह से वे वापस आ रहे थे, वह शर्मनाक था. शायद यह हमारे देश के इतिहास का सबसे शर्मनाक क्षण था.”

राष्ट्रपति ने कहा, “आज रात, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने उस अत्याचार के लिए जिम्मेदार शीर्ष आतंकवादी को पकड़ लिया है और वह अब अमेरिकी न्याय का सामना करने के लिए यहां लाया जा रहा है.’

हामिद करज़ई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एबी गेट पर 26 अगस्त 2021 को हुए आत्मघाती बम हमले में 13 अमेरिकी सैनिक और लगभग 170 अफगान नागरिक मारे गए थे.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -