Donald Trump White House: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का व्हाइट हाउस में एक बार फिर से आक्रामक अंदाज दिखा. वे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से भिड़ गए. ट्रंप और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के बीच तगड़ी बहस हो गई. रामफोसा 19 मई को वाशिंगटन पहुंचे थे. वे अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के संबंधों को और ज्यादा मजबूत करने के इरादे से आए हैं.
दरअसल व्हाइट हाउस में ट्रंप और रामफोसा के बीच मीटिंग चल रही थी. इस दौरान व्हाइट हाउस के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. ट्रंप ने अचानक मीटिंग में नस्लवाद का मुद्दा उठा दिया और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति को घेरने लगे. ट्रंप ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों का नरसंहार हो रहा है. रामफोसा ने इस पर जवाब देते हुए सभी आरोपों को खारिज कर दिया.
ट्रंप ने रामफोसा के सामने पेश कर दिया सबूत
ट्रंप आरोप लगाने के बाद भी शांत नहीं रहे. उन्होंने बिग स्क्रीन पर एक वीडियो चलवा दिया. ट्रंप ने यह वीडियो सबूत के तौर पर पेश करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका में हजारों श्वेत किसानों की हत्या हुई है. उन्होंने मीडिया में छपे कुछ आर्टिकल भी दिखाई. ट्रंप ने आर्टिकल्स को दिखाते हुए रामफोसा के सामने काफी जोर देकर कहा, ‘डेथ…डेथ.’ इसी बीच मामला और ज्यादा गर्मा गया.
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने ट्रंप के आरोपों को किया खारिज
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने ट्रंप के सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ”दक्षिण अफ्रीका में हिंसा बढ़ी है, लेकिन इसका शिकार अश्वेत ज्यादा हुए हैं. श्वेत लोगों की कम हत्या हुई है.” रामफोसा ने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, मैंने यह वीडियो पहले कभी नहीं देखा. यह सही है या नहीं, इसकी जांच करवाएंगे. हमारे देश में अपराध से हर वर्ग प्रभावित हुआ है. मेरी अमेरिका यात्रा का लक्ष्य दोनों देशों के बीच संबंध को मजबूत करना है.
रामफोसा ने ट्रंप पर कस दिया तंज
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने ट्रंप पर कतर के दिए गिफ्ट को लेकर तंज कस दिया. उन्होंने कहा, ”हमारी सरकार दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद दूर करने की कोशिश में है, हालांकि मुझे अफसोस है कि मेरे पास आपको गिफ्ट देने के लिए कोई विमान नहीं है.” दरअसल कतर सरकार ने ट्रंप को 3400 करोड़ रुपए का लग्जरी प्लेन गिफ्ट किया था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News