ट्रंप ने मैप शेयर कर कनाडा को बताया अमेरिका का हिस्सा, भड़क उठे कनाडाई नेता

Must Read

Trump On Justin Trudeau Resign: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण से पहले ही अपने कामों की योजना बनानी शुरू कर दी है. उनके एजेंडा में एक प्रमुख काम कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाना है. इसको लेकर वो कई बार जिक्र कर चुके हैं. अब उन्होंने मैप जारी किया है जिस पर कनाडाई नेताओं और जनता ने तीखी प्रतिक्रिया दी हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दो मैप शेयर किए हैं जिनमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका के हिस्से के रूप में दर्शाया है. इन मैप्स से उन्होंने अपने इरादों को स्पष्ट किया है कि वे कनाडा को अमेरिका में शामिल करना चाहते हैं. हालांकि, ट्रंप की इस हरकत पर कनाडाई नेता भड़क गए हैं.

जस्टिन ट्रूडो की प्रतिक्रिया
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप के इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है. ट्रूडो ने साफ शब्दों में कहा कि कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने की कोई संभावना नहीं है. उनका कहना है कि कनाडा एक स्वतंत्र और संप्रभु देश है, और वह ऐसे किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा.

कनाडा के नेताओं की प्रतिक्रिया
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भी ट्रंप के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि ट्रंप की टिप्पणियों से पता चलता है कि उन्हें कनाडा की ताकत और स्वतंत्रता की पूरी समझ नहीं है. जोली ने यह भी कहा कि कनाडा कभी भी धमकियों के आगे नहीं झुकेगा.

विपक्ष के नेता पियर पॉलिवेयर का बयान
कनाडा में विपक्ष के नेता पियर पॉलिवेयर ने भी ट्रंप के प्रस्ताव की निंदा की है. उन्होंने कहा कि कनाडा एक महान और स्वतंत्र देश है और अमेरिका का सबसे अच्छा दोस्त है, लेकिन यह उसकी संप्रभुता के खिलाफ है. ट्रंप ने जो विवाद खड़ा किया है वो न केवल कनाडा और अमेरिका के बीच के रिश्तों को प्रभावित कर सकता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अमेरिका की छवि को प्रभावित कर सकता है. कनाडा ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं करेगा.

ट्रंप ने कनाडा को दी चेतावनी
ट्रूडो के इस्तीफे के बाद सोमवार को ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाता है तो कोई टैक्स नहीं लगेगा. टैक्स कर बहुत कम हो जाएंगे और वे रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं. साथ मिलकर, यह कितना महान देश बनेगा.’’

कनाडा की ओर से ट्रंप के प्रस्ताव पर कोई तवज्जो नहीं दी गई है. ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर कनाडा अमेरिका के साथ अपनी दक्षिणी सीमा से मादक पदार्थ तस्करी और अवैध प्रवासियों की घुसपैठ को नहीं रोकता है तो कनाडाई आयात पर 25 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -