राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एक्शन, कनाडा के लिए एक फरवरी से बढ़ेंगी मुश्किलें

0
10
राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एक्शन, कनाडा के लिए एक फरवरी से बढ़ेंगी मुश्किलें

Donald Trump On Canada Tariff:  डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का प्रस्ताव चर्चा में है. ट्रंप का यह कदम अमेरिका की व्यापार प्रणाली में बदलाव के तहत उठाया गया है, जिसका उद्देश्य अमेरिकी नागरिकों और परिवारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है. इस प्रस्ताव के बाद कनाडा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में तनाव बढ़ने की संभावना है.

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा कर दिया कि वह जल्द ही अमेरिका की व्यापार प्रणाली में बदलाव करेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने नागरिकों पर टैक्स लगाकर अन्य देशों को अमीर नहीं बनाएगा, बल्कि अन्य देशों पर टैरिफ लगाकर अमेरिकी खजाने को भरने की योजना है. ओवल ऑफिस में उन्होंने कहा कि मैक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने पर विचार किया जा रहा है और यह कदम एक फरवरी से लागू हो सकता है. इस बयान ने कनाडा और मैक्सिको में हलचल मचा दी है.

कनाडा की प्रतिक्रिया
कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक और विदेश मंत्री मेलोनी जोली ने ट्रंप के बयान पर चिंता जताई है. मेलोनी जोली ने कहा कि कनाडा टैरिफ को रोकने के लिए काम करना जारी रखेगा और अगर यह लागू हुआ तो उसका जवाब देने के लिए तैयार है. वित्त मंत्री लेब्लांक ने कहा कि ट्रंप की अप्रत्याशित कार्रवाइयों के लिए कनाडा पूरी तरह से तैयार है.

अमेरिका-कनाडा व्यापार संबंध
अमेरिका की तेल खपत का एक चौथाई हिस्सा कनाडा से आता है. अल्बर्टा प्रतिदिन 4.3 मिलियन बैरल तेल अमेरिका को निर्यात करता है. इसके अलावा, कनाडा 36 अमेरिकी राज्यों को हर दिन लगभग 3.6 बिलियन कनाडाई डॉलर की वस्तुएं और सेवाएं प्रदान करता है. इन व्यापारिक संबंधों के बावजूद, ट्रंप का यह कहना कि अमेरिका को कनाडा से तेल या किसी अन्य चीज की जरूरत नहीं है, दोनों देशों के संबंधों को और तनावपूर्ण बना सकता है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here