रूस-यूक्रेन युद्ध ने नया मोड़ ले लिया है. पहले इस युद्ध को समाप्त करने की बात करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ मिलकर रूस में हमले को बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं. ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि वे रूसी क्षेत्र के अंदर हमले को बढ़ाएं. उन्होंने जेलेंस्की से सीधे तौर पर पूछा कि क्या यूक्रेन को सही हथियार दिए जाने पर वह मास्को और सेंट पीटर्सबर्ग पर हमला कर सकता है?
हथियार मिला तो घुसकर करेंगे हमला- यूक्रेन
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने जेलेंस्की से पूछा कि क्या आप मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग पर भी हमला कर सकते हैं?” ट्रंप और जेलेंस्की के बीच यह बातचीत 4 जुलाई 2025 को हुई थी. इस सवाल के जवाब में जेलेंस्की ने कहा कि अगर हमें हथियार दें तो हम बिल्कुल मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग पर हमला कर सकते हैं.
पुतिन को बातचीत के लिए मजबूर करना चाहते हैं ट्रंप
ट्रंप ने यूक्रेन को रूस के भीतर घुसकर घातक हमला करने के लिए समर्थन दिया. ट्रंप को लगता है कि ऐसा करके ही क्रेमलिन को बातचीत के लिए मजबूर किया जा सकता है. हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका वास्तव में यूक्रेन को लंबी दूरी के हथियार मुहैया कराएगा या नहीं.
युद्ध को मॉस्को तक पहुंचाना चाहते हैं पश्चिमी देश
रिपोर्ट के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, “ट्रंप और जेलेंस्की की बातचीत यूक्रेन के पश्चिमी देशों के बीच उभरती हुई भावना को दर्शाती है, जो रूस पर गहरे और ज्यादा आक्रामक हमला करने के पक्ष में हैं. वे युद्ध को मॉस्को तक पहुंचाना चाहते हैं. यह भावना अमेरिकी नीति-निर्माताओं के बीच भी धीरे-धीरे मजबूत हो रही है.” इस रिपोर्ट पर अभी तक व्हाइट हाउस और यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय ने कोई जवाब नहीं दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार (14 जुलाई 2025) को यूक्रेन के लिए नए हथियारों की घोषणा की और धमकी दी कि यदि रूस 50 दिनों में शांति समझौते पर सहमत नहीं हुआ तो वे रूसी निर्यात के खरीदारों पर प्रतिबंध लगा देंगे.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/donald-trump-asks-ukraine-volodymyr-zelenskyy-can-you-hit-moscow-saint-petersburg-strike-inside-russia-us-provide-weapons-vladimir-putin-2979725