सऊदी अरब में हो सकती है ट्रंप और पुतिन की मुलाकात, यूक्रेन जंग पर बातचीत संभव

0
7
सऊदी अरब में हो सकती है ट्रंप और पुतिन की मुलाकात, यूक्रेन जंग पर बातचीत संभव

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन पहुंच चुके हैं. वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच द्विपक्षीय बैठक शुरू हो चुकी है. इस बीच खबर आ रही है कि यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात का लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक सऊदी अरब में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात हो सकती है. एक दिन पहले बुधवार (12 फरवरी 2025) को ट्रंप और पतिन के बीच फोन पर बात हुई थी. पुतिन के साथ ट्रंप की लंबी बातचीत उनके दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद से उनकी पहली आधिकारिक बातचीत थी. ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी बात की थी. इसके बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत को बढ़ावा देगा और एक वार्ता दल नियुक्त कर रहा है जिसमें विदेश मंत्री मार्को रुबियो और केंद्रीय खुफिया एजेंसी के निदेशक जॉन रैटक्लिफ शामिल हैं.

ट्रंप ने कहा कि वह और पुतिन इस बात पर सहमत हैं कि हम रूस-यूक्रेन के साथ युद्ध में होने वाली लाखों मौतों को रोकना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा, “जेलेंस्की, राष्ट्रपति पुतिन की तरह शांति चाहते हैं. हमने युद्ध से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की.” ट्रंप के लिए यूक्रेन युद्ध को समाप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने अपने चुनाव अभियान के दौरान कहा था कि वे राष्ट्रपति बनने के 24 घंटे के भीतर इसे समाप्त कर देंगे.

पुतिन के साथ बैठक के लिए सऊदी अरब को चुनने से उन्हें गाजा से निपटने का विकल्प भी मिलता है, जहां सऊदी राजघराने का महत्वपूर्ण प्रभाव और हित है. ट्रंप ने अभियान के दौरान दावा किया था कि गाजा में युद्ध विराम होगा और हमास उनके पदभार ग्रहण करने से पहले ही इजरायली बंधकों को रिहा कर देगा. ऐसा हुआ, लेकिन गाजा समझौते के टूटने के संकेत मिल रहे हैं और ट्रंप ने यह कहकर स्थिति को और बिगाड़ दिया है कि अमेरिका फिलिस्तीनी क्षेत्र पर कब्जा कर लेगा और वहां रहने वाले फिलिस्तीनियों को बाहर निकाल देगा.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here