भारत-पाकिस्तान का नाम लेकर फिर छाती पीट रहा अमेरिका, ट्रंप के बाद इस बड़े नेता ने दिया बयान

Must Read

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दावा किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को ‘रोका और समाप्त’ कराया. अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास और कार्यालय ‘व्हाइट हाउसमें मंगलवार (8 जुलाई) को ट्रंप के साथ कैबिनेट की बैठक में रुबियो ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति महोदय, मैं यहां एक सूची देख रहा हूं और ये सभी उपलब्धियां जो घरेलू स्तर पर हासिल हुई हैं. हमने आपके नेतृत्व में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका और समाप्त कराया है.’’

रुबियो ने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और रवांडा के बीच शांति समझौते का भी जिक्र करते हुए कहा, ‘‘12-दिवसीय युद्ध जो एक अमेरिकी ऑपरेशन के साथ समाप्त हुआ. हम दुनिया के एकमात्र देश हैं, जो ऐसा कर सकते थे. उम्मीद है कि बहुत जल्द अजरबैजान और आर्मीनिया के बीच शांति समझौता होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीरिया और लेबनान के कारण अब पूरे पश्चिम एशिया और इसके बुनियादी ढांचे में बदलाव की संभावना है. अभी छह महीने भी नहीं हुए हैं. यह आपके नेतृत्व का प्रमाण है.’’

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या किया था दावा?

ट्रंप ने एक दिन पहले ही अपने इस दावे को दोहराया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रुकवाया जो कि परमाणु युद्ध में बदल सकता था. ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने दोनों पड़ोसी देशों से कहा था कि यदि वे युद्ध जारी रखते हैं तो वाशिंगटन उनके साथ व्यापार नहीं करेगा. ट्रंप यह दावा कई बार कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को व्यापार समझौते के जरिए सुलझाया. दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार किया गया.

ये भी पढ़ें: Armenia Parliament: आर्मेनिया की संसद में बवाल! विपक्षी पार्टी के सांसद पर हुआ हमला, हाथापाई का वीडियो आया सामने

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/donald-trump-again-reiterated-that-under-his-leadership-america-prevented-a-possible-war-between-india-and-pakistan-2976259

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -