ट्रंप प्रशासन ने हटा दिए वेबसाइट से अल्पसंख्यकों के नाम, अमेरिका में मच गया बवाल

Must Read

USA News: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में विविधता, समानता और समावेशन (DEI) कार्यक्रमों को समाप्त करने का आदेश दिया है. इस प्रोग्राम को उन्होंने अवैध और भेदभाव वाला बताया था. 

इस आदेश के परिणामस्वरूप, पेंटागन ने अपनी वेबसाइट से टस्केगी एयरमेन (प्रथम अफ्रीकी अमेरिकी सैन्य पायलट) और बेसबॉल के दिग्गज जैकी रॉबिन्सन जैसे दिग्गजों से जुड़े हुए कंटेंट को हटा दिया है. इसके अलावा वाशिंगटन डीसी में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’से जुड़े हुए कंटेंट को भी हटाने का फैसला किया गया है. 

करना पड़ रहा है आलोचना का सामना

इस कदम की आलोचना करते हुए  इतिहासकार केविन एम. लेविन ने बताया कि अर्लिंग्टन नेशनल सिमेट्री ने अपनी वेबसाइट से अश्वेत, हिस्पैनिक और महिला युद्ध दिग्गजों के इतिहास को हटाना शुरू कर दिया है. उन्होंने आगे कहा, ‘यह एक दुखद दिन है, जब हमारी अपनी सेना को उन बहादुर पुरुषों और महिलाओं की कहानियों को साझा करने से मुंह मोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिन्होंने सम्मान के साथ इस देश की सेवा की है. यह पागलपन अवश्य रुकना चाहिए.’

एसोसिएटेड प्रेस द्वारा प्राप्त डेटाबेस के अनुसार, युद्ध नायकों, सैन्य प्रथम व्यक्तियों और यहां तक ​​कि उल्लेखनीय अफ्रीकी अमेरिकियों से जुड़ी हुई जानकारी को भी हटाया जा रहा है. हटाए जाने के लिए चिन्हित 26,000 से अधिक कंटेंट में एनोला गे का उल्लेख भी था, जो कि वह अमेरिकी विमान था जिसने 1945 में जापान के हिरोशिमा पर पहला परमाणु बम गिराया था.

सरकार पर उठे सवाल 

द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिकी सेना के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मूल अमेरिकियों के वंशजों ने कहा कि उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि उनके पूर्वजों के वीरतापूर्ण योगदान को सार्वजनिक रिकॉर्ड से प्रभावी ढंग से हटा दिया गया है. सैन्य दिग्गज कार्ल गोर्मन की बेटी जोनी गोर्मन ने एएफपी से कहा, ‘मैं निश्चित रूप से इसे सामान्य रूप से अश्वेत लोगों के इतिहास को मिटाने के प्रयास के रूप में देखती हूं.’

पेंटागन के प्रेस सचिव ने कही ये बात

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन उल्योट ने DEI को वोके कल्चरल  मार्क्सवाद बोला है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये हमें बांटता हैं और हमारी एकता को कमजोर करने की कोशिश करता है. उन्होंने सरकार के इस फैसले का समर्थन भी किया है.

जानें अमेरिका में अल्पसंख्यक कौन हैं?

अमेरिका में अल्पसंख्यक वे समुदाय होते हैं जो कुल जनसंख्या की तुलना में कम संख्या में होते हैं और अक्सर ऐतिहासिक, सामाजिक या आर्थिक रूप से हाशिए पर रहे हैं. अमेरिका में प्रमुख अल्पसंख्यक समूह निम्न हैं:

  • हिस्पैनिक/लैटिनो – मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, क्यूबा और दक्षिण अमेरिका के अन्य देशों से आए लोग.
  • अफ्रीकी अमेरिकी (ब्लैक) – अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक.
  • एशियाई अमेरिकी – चीन, भारत, फिलीपींस, वियतनाम, कोरिया, जापान आदि देशों से आए लोग.
  • स्वदेशी अमेरिकी (नेटिव अमेरिकन/अलास्का नेटिव) – अमेरिका के मूल निवासी जनजातीय समुदाय.
  • पैसिफिक आइलैंडर – हवाई, समोआ, गुआम आदि द्वीपों से जुड़े लोग.
  • मध्य पूर्वी और उत्तरी अफ्रीकी (MENA) समुदाय – अरब, फारसी, तुर्की, मिस्र आदि देशों के लोग.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -