Indian Immigrants Deports: ट्रंप प्रशासन ने अवैध भारतीय प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका अपनी आव्रजन कानूनों को सख्ती से लागू कर रहा है और अवैध प्रवासियों को हटा रहा है. बता दें कि अमेरिकी सैन्य विमान के जरिए 205 भारतीय नागरिकों को टेक्सास से भारत के लिए निर्वासित किया गया. इस प्रक्रिया में प्रत्येक व्यक्ति की सही तरह से जांच-पड़ताल की गई है. HT ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिका कई अन्य देश के नागरिको को वापस उनके देश भेज रहा है.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय लोगों का निर्वासन तब हो रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले सप्ताह अमेरिका दौरे की खबरें सामने आई हैं. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद यह उनकी पहली यात्रा होगी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहले ही स्पष्ट किया था कि नई दिल्ली विदेशों में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों की वैध वापसी के लिए तैयार है.
ट्रंप और मोदी की बातचीत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी के संबंध में भारत सही कदम उठाएगा. ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले 18,000 भारतीय प्रवासियों की पहचान की है.
भारत का रुख
विदेश मंत्रालय ने अवैध आप्रवासन के खिलाफ अपने रुख पर जोर देते हुए कहा है कि अगर किसी भारतीय नागरिक की राष्ट्रीयता सत्यापित की जाती है तो भारत उन प्रवासियों की वापसी के लिए तैयार है. प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि सरकार संगठित अपराध से जुड़े अवैध आप्रवासन के मामलों में सख्ती से काम कर रही है. उचित दस्तावेजों के आधार पर प्रवासियों को वापस लेगी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News