पाकिस्तान को बड़ा झटका देने की तैयारी में ट्रंप, नए यात्रा प्रतिबंधों के तहत ऑरेंज कैटेगरी में

0
7
पाकिस्तान को बड़ा झटका देने की तैयारी में ट्रंप, नए यात्रा प्रतिबंधों के तहत ऑरेंज कैटेगरी में

Pakistan-US News: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अमेरिका में पाकिस्तानियों की एंट्री बैन करने की तैयारी में जुट गया है. पाकिस्तान को आगामी अमेरिकी यात्रा प्रतिबंध लिस्ट में ऑरेंज कैटेगरी में रखा जा सकता है. यह प्रतिबंध देशों की सुरक्षा और जोखिमों की जांच करने वाली सरकार की समीक्षा पर आधारित है. बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान, इराक, ईरान और लेबनान जैसे देशों पर पूर्ण यात्रा प्रतिबंध लगने की संभावना है. इससे अलावा लीबिया, फिलिस्तीन, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन को भी प्रतिबंधित लिस्ट में शामिल किए जाने का खतरा है.

बदल जाएंगे वीजा आवेदन के नियम

द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी नागरिकों को अमेरिकी यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन उन्हें अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करते समय कड़ी जांच का सामना करना पड़ सकता है. पाकिस्तानी नागरिकों के लिए विशिष्ट प्रकार के वीजा प्रतिबंधित किए जा सकते हैं, जिसमें नई श्रेणी के तहत केवल बिजनेस से संबंधित यात्रा की अनुमति होगी. यह अमेरिकी इमिग्रेशन और यात्रा नीतियों में बदलाव का संकेत देते हैं, जो हजारों पाकिस्तानियों को प्रभावित कर सकता है.

नए यात्रा प्रतिबंध पर पाकिस्तान का रिएक्शन

इन वीजा की अवधि भी कम की जा सकती है और इसके लिए आवेदन करने वालों को इंटरव्यू में उपस्थित होना आवश्यक होगा. पाकिस्तान को ऑरेंज कैटेगरी में रखे जाने वाले सवाल पर पाकिस्तान के अमेरिकी राजदूत रिजवान सईद शेख ने बताया, “यह फिलहाल समाचार रिपोर्टों पर आधारित है. अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं है. हम अभी भी पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं.” हालांकि अमेरिका में पढ़ रहे कुछ पाकिस्तानी छात्रों को कथित तौर पर घर वापस न लौटने को कहा गया है.

काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (सीएआईआर) ने पिछले सप्ताह पाकिस्तानियों सहित लगभग 12 देशों के लोगों को चेतावनी दी थी कि वे तब तक अमेरिका की यात्रा से बचें जब तक प्रशासन नये यात्रा प्रतिबंध की घोषणा नहीं कर देता. अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि यूएस आने वाले यात्री राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा न करें.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here