Delta Airlines Plane Crash: डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 4819 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ये फ्लाइट मिनियापोलिस-सेंट पॉल एयरपोर्ट से टोरंटो पियर्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रही थी. हालांकि, टोरंटो पियर्सन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गई. विमान में 80 लोग सवार थे, जिसमें 76 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य शामिल थे. जैसे ही विमान ने लैंड किया, वह पलट गया, जिससे हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई. किस्मत से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए, जिससे सुरक्षा और जांच पर सवाल खड़े हो गए हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक डेल्टा फ्लाइट में 76 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे, जो कुल मिलाकर 80 लोग थे. यह विमान, जिसे एंडेवर एयर की तरफ से डेल्टा ब्रांड के तहत ऑपरेट किया गया था. हालांकि, टोरंटो पियर्सन में लैंडिंग के दौरान, विमान कंट्रोल खो बैठा और पलट गया. आपातकालीन टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया.
दुर्घटना में 15 लोग घायल
सभी यात्रियों को सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए. घायलों में एक बच्चा और दो गंभीर रूप से घायल लोग शामिल थे. गंभीर रूप से घायल एक 60 वर्षीय पुरुष को टोरंटो के सेंट माइकल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति को सनीब्रुक हेल्थ साइंसेज सेंटर में ट्रांसफर किया गया.
रेस्क्यू ऑपरेशन
टोरंटो पियर्सन एयरपोर्ट पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. इस दौरान फायर फाइटर, पैरामेडिकल और बचावकर्मी के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर काम बचाव कार्य में जुट गए. पियर्सन हवाई अड्डे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक बयान जारी कर इस दुर्घटना की पुष्टि की और आम जनता को स्थिति के बारे में सूचित किया. बयान में कहा गया, “सभी यात्रियों और चालक दल के बारे में जानकारी इकट्ठा कर ली गई है, जिससे पता चला कि दुर्घटना गंभीर होने के बावजूद स्थिति नियंत्रण में थी.
Toronto Pearson is aware of an incident upon landing involving a Delta Airlines plane arriving from Minneapolis. Emergency teams are responding. All passengers and crew are accounted for.
— Toronto Pearson (@TorontoPearson) February 17, 2025
खबर अपडेट की जा रही है…
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News