Delhi HC Judgement on Celebi’s Security Clearance Order: तुर्किए की ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो ऑपरेशंस कंपनी सेलेबी एविएशन होल्डिंग (Celebi Aviation Holding) की सुरक्षा मंजूरी रद्द किए जाने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट सोमवार (7 जुलाई) को अपना फैसला सुनाने वाली है. यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट में दी गई है.
सेलेबी ने केंद्र सरकार के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी गई थी. यह फैसला पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया, जब तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया था.
सेलेबी कंपनी ने क्या दी दलील?
दिल्ली हाईकोर्ट में 21 मई को हुई सुनवाई में सेलेबी कंपनी ने दलील दी कि भारत सरकार का यह फैसला प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है. कंपनी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि सुरक्षा मंजूरी रद्द होने से भारत में कंपनी के व्यावसायिक संचालन पर असर पड़ा है.
उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते जब सरकार ने सुरक्षा मंजूरी रद्द की तो इसके बाद से भारत के कई एयरपोर्ट्स में कंपनी के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट्स भी रद्द किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार के फैसले से हमारे देशभर के हवाई अड्डों पर चल रहे कई कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द हो गए हैं. हमारे व्यवसाय पर इसका सीधा और गंभीर असर पड़ा है.”
क्या है मामला?
भारत सरकार ने तुर्किए की कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी इसलिए रद्द की क्योंकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद तुर्किए ने पाकिस्तान का खुला समर्थन किया था. सरकार का कहना है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है, और इसलिए यह कदम उठाया गया है. अब हाईकोर्ट से यह उम्मीद की जा रही है कि वह सोमवार को इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा.
S-400, THAAD से लेकर आयरन डोम… ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक एयर डिफेंस सिस्टम; जानें पाकिस्तान के पास कौन-सा?
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/delhi-hc-judgement-on-celebi-s-security-clearance-order-tomorrow-india-national-security-pahalgam-terror-attack-2974644