Suchir Balaji News: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) रिसर्चर सुचिर बालाजी 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. 26 नवंबर के इस ‘हादसे’ के लिए अब कहा जा रहा है कि सुचिर ने आत्महत्या की है.
सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग के प्रवक्ता अधिकारी रॉबर्ट रूएका ने फोर्ब्स को ईमेल करके बताया , “शुरुआती जांच के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी का सबूत नहीं मिला है.” सुचिर बालाजी की मौत की सबसे पहले खबर देने वाले द मर्करी न्यूज के अनुसार , बालाजी 26 नवंबर को अपने बुकानन स्ट्रीट अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.
लगे थे कॉपीराइट कानून का उल्लंघन करने के आरोप
लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, बालाजी ने नवंबर 2020 से अगस्त 2024 तक ओपनएआई के लिए काम किया था. दो महीने पहले, द न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में बालाजी ने ओपनएआई पर कॉपीराइट कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.
— Elon Musk (@elonmusk) December 14, 2024
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बालाजी की मौत पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने इस खबर को शेयर करते हुए ‘हम्म’ लिखा है. बता दें कि उनका ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है.
एआई को लेकर किए थे कई बड़े दावा
बालाजी ने दावा किया था कि ओपनएआई के काम करने के तरीके खतरनाक थे. उन्होंने कहा था कि एआई मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए बिना अनुमति के कॉपीराइट सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. बालाजी ने बार बार एआई के नैतिक असर पर भी चिंता जाहिर की थी. उनके अनुसार, एआई इंटरनेट के समूचे इकोसिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है.
न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ओपनएआई का बिजनेस मॉडल अस्थिर (अनस्टेबल) और इंटरनेट के इकोसिस्टम के लिए बेहद खबर है. उन्होंने उन लोगों से कंपनी छोड़ने के लिए कहा था जिन्हें लगता था कि वे सही हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News