ढिश्कियाऊं, ढिश्कियाऊं… घर में सोया था मालिक, तभी कुत्ते ने मार दी गोली, जानिए कहां यह गजब हुआ?

Must Read

Last Updated:March 13, 2025, 08:15 IST

Pet Dog Shoots Owner: अमेरिका के टेनेसी में पालतू कुत्ते ‘ओरियो’ ने गलती से अपने मालिक को गोली मार दी, जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इसे दुर्घटनावश चोट के रूप में दर्ज किया है.

अमेरिका: टेनेसी में पालतू कुत्ते ने गलती से मालिक को गोली मारी

नई दिल्ली: अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. क्या आप यकीन करेंगे कि कोई कुत्ता आदमी को गोली मार दे. जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी, मगर यह हककीत है. अमेरिका में एक पालतू कुत्ते ने पने मालिक को गोली मार दी. हालांकि, मालिक पर गलती से गोली चली थी. पुलिस के मुताबिक, मेफिस शहर में एक व्यक्ति अपने बिस्तर पर सो रहा था, जब उसका पालतू कुत्ता ‘ओरियो’ अचानक बंदूक के ट्रिगर पर पैर रख बैठा और गोली चल गई.

जियो टीवी की खबर के मुताबिक, यह घटना सोमवार सुबह हुई, जब व्यक्ति अपनी महिला साथी के साथ सो रहा था. गोली उसके बाएं पैर पर छूते हुए निकल गई, जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, कुत्ता ओरियो जो एक साल का पिटबुल है. वह खेलते-खेलते गलती से ट्रिगर गार्ड में फंस गया और ट्रिगर दबने से गोली चल गई. हालांकि, रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि यह किस प्रकार की बंदूक थी. पुलिस ने इस घटना को दुर्घटनावश चोट के रूप में दर्ज किया है.

अमेरिका में बंदूक से जुड़ी घटनाएं आम हैं, लेकिन जानवरों द्वारा इंसानों को गोली मारने के मामले दुर्लभ हैं. इससे पहले 2023 में एक जर्मन शेफर्ड ने गलती से अपने मालिक को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. 2018 में भी ऐसा ही एक मामला आयोवा में सामने आया था. पीड़ित की महिला साथी ने कहा कि यह कुत्ता बहुत चंचल है और कूदता-फांदता रहता है. उन्होंने इस घटना से सीख लेते हुए कहा, बंदूक की सेफ्टी ऑन रखें या ट्रिगर लॉक का इस्तेमाल करें.

homecrime

ढिश्कियाऊं, ढिश्कियाऊं… घर में सोया था मालिक, तभी कुत्ते ने मार दी गोली

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -