‘दूसरे देशों को जानकारी दे रहे, हमें नहीं’, ऑपरेशन सिंदूर पर डेलीगेशन भेजने पर डी राजा ने उठाए

Must Read

CPI Leader on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर संसद के विशेष सत्र की विपक्ष की मांग के बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी राजा ने मंगलवार (20 मई, 2025) को भारत के प्रमुख साझेदार देशों के पास सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के भेजने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि विदेशी सरकारों को इस मामले की जानकारी दी जाए और भारतीय लोग इसे लेकर अंधेरे में रहें.

भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्यों सहित प्रमुख देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का सरकार का फैसला अस्पष्टता को दर्शाता है. इस मामले पर न तो राजनीतिक दलों से परामर्श किया गया और न ही उन्हें जानकारी दी गई और इन प्रतिनिधिमंडलों के कार्यक्षेत्र पर भी कोई स्पष्टता नहीं है.’

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए बुलाया जाए विशेष सत्र- डी राजा

भाकपा नेता डी राजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘यह अस्वीकार्य है कि विदेशी सरकारों को जानकारी दी जाएगी जबकि भारत की अपनी संसद और लोग अंधेरे में रहेंगे. कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल पहलगाम हमले के बाद शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं.’

इस अलावा उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर पोस्ट को लेकर अशोका यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर की हाल में गिरफ्तारी के मुद्दे को उठाते हुए इसे असहमति का दमन करार दिया.

सीपीआई नेता ने बीजेपी पर लगाए आरोप

राजा ने अपने पोस्ट में कहा, ‘पहलगाम हमले के बाद से राष्ट्र ने आतंक के खिलाफ एकजुटता के साथ जवाब दिया है. फिर भी भाजपा ने विभाजन को गहरा करने, राजनीतिक लाभ हासिल करने और असहमति को दबाने के लिए इस अवसर का फायदा उठाने का फैसला किया है. प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी, जो उनके शब्दों के लिए नहीं बल्कि उनकी पहचान और तर्कपूर्ण आलोचना के लिए की गई, कई परेशान करने वाले संकेतों में से एक है.’

ट्रंप की मध्यस्थता के दावों का केंद्र ने नहीं किया खंडन: डी राजा

राजा ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की शर्तों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका पर बढ़ते भ्रम पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा. उन्होंने कहा, ‘चौंकाने वाली बात यह है कि सरकार ने अभी तक ट्रंप के दावों का स्पष्ट रूप से खंडन या निंदा नहीं की है. यह विदेश सचिव के संसदीय समिति के समक्ष दिए गए कथित बयान के बिल्कुल विपरीत है कि दोनों पक्षों ने पारंपरिक युद्ध तरीकों का इस्तेमाल किया.’

भाकपा नेता ने आगे सवाल किया कि क्या सरकार इन सवालों का जवाब देगी या भारत का राष्ट्रीय सुरक्षा संवाद डोनाल्ड ट्रंप के एकतरफा बयानों का बंधक बना रहेगा. राजा ने कहा कि सरकार को दुनिया से संपर्क करने से पहले अपने लोगों और संस्थानों का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘भारत पारदर्शिता, एकता और सम्मान का हकदार है, ना कि अहंकार, अस्पष्टता और दमन का.’

केंद्र की विदेश नीति पर सीपीआई नेता ने उठाए सवाल

राजा ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की विदेश नीति पर भी निशाना साधा और कहा, ‘कोई भी बड़ा देश भारत के साथ स्पष्ट रूप से खड़ा नहीं हुआ.’ उन्होंने कहा, ‘इससे भी बुरी बात यह है कि विजय शाह जैसे भाजपा नेता, जिन्होंने एक सम्मानित अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को केवल उनके धर्म के आधार पर आतंकवादियों से जोड़ा था, मंत्री पद पर कायम हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असहज स्थिति पैदा हुई.’

केंद्र ने रविवार (18 मई, 2025)  को सात प्रतिनिधिमंडलों की घोषणा की, जिनमें विभिन्न दलों के नेता, सांसद और पूर्व मंत्री शामिल होंगे और जो पार्टी लाइन से हटकर दुनिया के कई देशों की राजधानियों की यात्रा करेंगे और ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में आतंकवाद से निपटने के भारत के संकल्प को वहां के नेताओं के सामने रखेंगे.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -