Coronavirus: पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने वाले कोविड-19 ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. एशिया के हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना के केस पाए गए हैं. मामलों में उछाल ने पूरे एशिया में फिर से उभरने वाली लहर का संकेत दिया है. इससे स्वास्थ्य अधिकारी भी चिंतित नजर आ रहे हैं.
हांगकांग के स्वास्थ्य संरक्षण केंद्र की संचारी रोग शाखा के प्रमुख अल्बर्ट औ के मुताबिक, हांगकांग में वायरस की गतिविधि काफी बड़े स्तर पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिए पॉजिटिव मामलों का प्रतिशत एक साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है. आंकड़ों से पता चलता है कि मौतों सहित गंभीर मामलों में चिंताजनक वृद्धि हुई है, जो लगभग एक साल में अपने पीक प्वाइंट पर पहुंच गई है. 3 मई को खत्म हुए सप्ताह में 31 मामले सामने आए.
हांगकांग के सिंगर ईसन चैन ने कैंसिल किया कॉन्सर्ट
कॉन्सर्ट के आधिकारिक वीबो अकाउंट पर एक पोस्ट के मुताबिक, हांगकांग के गायक ईसन चैन ने कोविड-19 के संक्रमण के बाद ताइवान के काऊशुंग में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया, जो इस सप्ताह के अंत में होने वाला था.
सिंगापुर में क्या है हाल?
सिंगापुर भी हाई अलर्ट पर है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस महीने लगभग एक साल में संक्रमण संख्या पर अपना पहला अपडेट जारी किया है, जिसमें 3 मई को खत्म हुए सप्ताह में अनुमानित मामलों में 28 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है, जो पिछले सात दिनों की तुलना में 14,200 हो गई है. अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में भी लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल कोई संकेत नहीं है कि परिसंचारी वेरिएंट ज्यादा संक्रामक हैं या महामारी के दौरान की तुलना में अधिक गंभीर मामले पैदा करते हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता
आमतौर पर सर्दी के मौसम में सांस संबंधित वायरस ज्यादा सक्रिय होता है लेकिन इस बार गर्मी की शुरुआत में ही कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. इससे साफ होता है कि कोविड-19 गर्मी में भी फैल सकता है और बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News