चंडीगढ़ से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने रविवार (20 जुलाई, 2025) को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किए गए दावों पर टिप्पणी की. कांग्रेस सांसद ने अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों को लेकर कहा कि डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि पांच फाइटर जेट मार गिराए गए हैं तो उन्हें इस जानकारी के पीछे का आधार भी बताना चाहिए.
उन्होंने कहा, “यह राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से दिया गया एक बहुत ही साहसिक बयान है तो उन्हें इसका आधार भी बताना चाहिए. इसके साथ इस बात का खुलासा करना चाहिए कि अगर पांच जेट मार गिराए गए हैं तो वह जेट किस देश के थे.”
पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस सांसद ने क्या कहा?
कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, “हम पाकिस्तान के साथ संघर्ष की स्थिति में थे. हम हमारे देश में हुए एक आतंकवादी हमले का जवाब दे रहे थे. भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के निर्धारित ठिकानों और प्रशिक्षण केंद्रों पर सटीक हमले किए. हमने आत्मरक्षा में कार्रवाई की.”
उन्होंने कहा, “ऐसे में अगर राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं कि उस संघर्ष के दौरान 5 सैन्य जेट मार गिराए गए थे तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया को यह भी बताना होगा कि वे जेट किस देश के थे.”
संसद के मानसून सत्र में सभी मुद्दों पर विस्तार से होगी चर्चा- मनीष तिवारी
सांसद मनीष तिवारी ने कहा, “कल सोमवार (21 जुलाई, 2025) से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. इस सत्र के दौरान इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी.” उन्होंने कहा, “सत्र में चर्चा के प्रमुख मुद्दों में चीन का मुद्दा भी शामिल है, यूरोपीय संघ की ओर से भारत में कुछ रिफाइनरियों पर लगाए गए प्रतिबंधों का भी मुद्दा है, जिनमें रूस की बहुत बड़ी हिस्सेदारी है. हमारे पड़ोस की विदेश नीति और हमारे सामरिक सिद्धांतों से जुड़े कई अन्य सवाल भी हैं. इसलिए, संसद सत्र के दौरान इन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/congress-mp-manish-tewari-reply-on-donald-trump-s-5-fighter-jets-down-claim-operation-sindoor-pakistan-2982470