North Korea News: उत्तर कोरिया के तानशाह किम जोंग उन ने एक परमाणु सामग्री उत्पादन केंद्र और एक परमाणु हथियार संस्थान का निरीक्षण किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सबसे क्रूर दुश्मन देशों के साथ टकराव टाला नहीं जा सकता है और इसके लिए परमाणु कवच को मजबूत करना जरूरी है.
उत्तर कोरिया के तानशाह किम जोंग उन ने हथियार-ग्रेड परमाणु सामग्री के उत्पादन के लिए मुख्य प्रक्रियाओं की समीक्षा की और मौजूदा उत्पादन स्थिति के बारे में जानकारी ली.
‘नहीं टाला जा सकता टकराव’
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने किम के हवाले से कहा कि उत्तर कोरिया का सबसे क्रूर शत्रु देशों के साथ दीर्घकालिक टकराव टाला नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया की सुरक्षा स्थिति, अपनी संप्रभुता, हितों और विकास की गारंटी के लिए परमाणु कवच को लगातार मजबूत करना जरूरी है.
किम ने कहा कि उत्तर कोरिया के सामने शत्रुतापूर्ण ताकतों की चुनौतियां और अधिक स्पष्ट होती जा रही हैं. उन्होंने दावा किया कि देश की परमाणु ताकत दिन-प्रतिदिन मजबूत होती जा रही हैं.
‘शक्ति के बल पर शांति-सुरक्षा की गारंटी देना ही संघर्ष का तरीका’
किम ने कहा कि शक्ति के बल पर शांति और सुरक्षा की गारंटी देना ही हमारा संघर्ष का तरीका और विकल्प है. योनहाप समाचार एजेंसी ने केसीएनए के हवाले से बताया कि उन्होंने हथियार-ग्रेड परमाणु सामग्री के उत्पादन की योजना को पूरा करने का आदेश दिया.
केसीएनए ने यह नहीं बताया कि किम ने किस परमाणु-सामग्री उत्पादन केंद्र का दौरा किया, लेकिन प्रकाशित तस्वीरों से पता चलता है कि यह वही साइट हो सकती है जिसका उन्होंने पिछले साल सितंबर में निरीक्षण किया था. कुछ पर्यवेक्षक यह भी संभावना जताते हैं कि इस बार किम द्वारा दौरा किया गया उत्पादन आधार एक अलग परिसर हो सकता है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News