Colombia’s President Gustavo Petro: कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति लालच की वजह से मानव प्रजाति को खत्म करने जा रहे हैं.
अमेरिका और कोलंबिया अवैध प्रवासियों के मामले को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. प्रावासियों को निर्वासित करने के लिए बोगोटा आ रहे 2 अमेरिकी सैन्य विमानों को कोलंबिया ने एंट्री की इजाजत नहीं मिली थी.
सोशल मीडिया पर साधा निशाना
सोशल मीडिया पर कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने लिखा, ” ट्रंप, मुझे वास्तव में अमेरिका की यात्रा करना पसंद नहीं है, यह थोड़ा उबाऊ है, लेकिन मैं स्वीकार करता हूं कि वहां कुछ सराहनीय चीजें हैं. मुझे वाशिंगटन के अश्वेत लोगों के बीच जाना पसंद है. अमेरिका में अश्वेतों और लैटिनो को एक साथ आना चाहिए. “
Trump, a mi no me gusta mucho viajar a los EEUU, es un poco aburridor, pero confieso que hay cosas meritorias, me gusta ir a los barrios negros de Washington, allí ví una lucha entera en la capital de los EEUU entre negros y latinos con barricadas, que me pareció una pendejada,…
— Gustavo Petro (@petrogustavo) January 26, 2025
उन्होंने आगे कहा, “मैं स्वीकार करता हूं कि मुझे वॉल्ट व्हिटमैन,पॉल साइमन, नोम चोम्स्की और मिलर पसंद हैं. मैं निकोला सैको और बार्टोलोमो वैनजेटी का अनुसरण करता हूं, जिनकी हत्या मजदूर नेताओं ने बिजली की कुर्सी से की थी.
‘लालच की वजह से मानव प्रजाति खत्म करने जा रहे हैं ट्रंप’
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे लिखा, “आप लालच के कारण मानव प्रजाति को खत्म करने जा रहे हैं. शायद एक दिन आप व्हिस्की के एक गिलास के साथ खुलकर बात कर सकते थे,लेकिन यह मुश्किल है क्योंकि आप मुझे एक निम्न जाति मानते हैं और मैं ऐसा नहीं हूं, न ही कोई कोलंबियाई है. मैं बहुत जिद्दी हूं.”
उन्होंने आगे लिखा, “आप अपनी आर्थिक ताकत और अपने अहंकार के साथ तख्तापलट करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन मैं अपने कानून में मरूंगा. मैंने यातना का विरोध किया और मैं आपका विरोध करता हूं. मैं कोलंबिया के बगल में दास व्यापारी नहीं चाहता. हमारे पास पहले से ही बहुत से थे और हमने खुद को मुक्त कर लिया.”
‘मैं अपने लोगों में जीवित रहूंगा’
पेट्रो ने कोलंबिया को दुनिया का दिल कहते हुए कहा, “ट्रंप इसे नहीं समझते हैं. आप मुझे मार देंगे, लेकिन मैं अपने लोगों में जीवित रहूंगा. हम हवाओं, पहाड़ों, कैरेबियन सागर और स्वतंत्रता की चाहत वाले लोग हैं.’
अमेरिका ने कोलंबिया पर शुल्क लगाने संबंधी आदेश रोका
कोलंबिया ने अमेरिका से निर्वासित अवैध प्रवासियों की उड़ानों को प्रवेश की अनुमति देने समेत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सभी शर्तें स्वीकार कर ली हैं जिसके बाद अमेरिका ने उस पर लगाए जाने वाले प्रतिबंधों एवं शुल्क संबंधी आदेश का क्रियान्वयन रोक दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने यह जानकारी दी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News