सूरज के सीने पर कैमरा! NASA के यान ने भेजीं ब्रह्मांड की सबसे डरावनी तस्वीरें

Must Read

Last Updated:July 11, 2025, 21:56 IST

NASA Sun Image: नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने सूरज से महज 61 लाख किमी की दूरी पर शक्तिशाली कोरोनल मास इजेक्शन (CME) की अभूतपूर्व तस्वीरें लीं. यह पहली बार है जब अंतरिक्ष की इस घटना को इतने करीब से देखा गया है.

धरती से करोड़ों किलोमीटर दूर… NASA ने सूरज के भीतर झांका, दिखा आग का तूफान (Photo : NASA)

हाइलाइट्स

  • NASA के पार्कर सोलर प्रोब ने सूरज के करीब से तस्वीरें लीं.
  • सोलर प्रोब ने 61 लाख किमी की दूरी से CME की रिकॉर्डिंग की.
  • 15 सितंबर 2025 को पार्कर प्रोब का अगला फ्लाइबाय होगा.
नई दिल्ली: सूरज… धरती की ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत, लेकिन इतना दूर और खतरनाक कि उसके पास जाने की सोच मात्र से ही विज्ञान कांप उठता है. लेकिन अब NASA का Parker Solar Probe सूरज की परिक्रमा करते हुए उसकी ऐसी तस्वीरें लेकर लौटा है, जिन्हें देखना किसी ‘धधकते नरक’ को आंखों से देखने जैसा है. 24 दिसंबर 2024 को पार्कर सोलर प्रोब ने अब तक की सबसे नजदीकी उड़ान भरी, सिर्फ 3.8 मिलियन मील की दूरी से. इस दौरान इसके onboard कैमरा सिस्टम WISPR (Wide-field Imager for Parker Solar Probe) ने सूरज के कोरोना से उठते एक भीषण Coronal Mass Ejection (CME) की लाइव रिकॉर्डिंग की. ये कोई आम वीडियो नहीं, बल्कि सूरज के क्रोध का प्रत्यक्ष प्रमाण है.

जिसे भौतिकी ने बस ‘कल्पना’ माना था, अब वो आंखों के सामने है!

इस CME की गहराई में जाकर जो चित्र आए, उसमें Kelvin-Helmholtz Instabilities के भंवर और तरंगें दिखीं. यानी दो अलग प्रवाहों के टकराने से बनने वाले घातक वेव पैटर्न. ये पहले सिर्फ कंप्यूटर मॉडल में देखे गए थे, लेकिन अब पहली बार प्रत्यक्ष तौर पर उन्हें सूरज के इतने पास से कैद किया गया है. देखिए NASA का वीडियो

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -