Last Updated:July 11, 2025, 21:56 IST
NASA Sun Image: नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने सूरज से महज 61 लाख किमी की दूरी पर शक्तिशाली कोरोनल मास इजेक्शन (CME) की अभूतपूर्व तस्वीरें लीं. यह पहली बार है जब अंतरिक्ष की इस घटना को इतने करीब से देखा गया है.
धरती से करोड़ों किलोमीटर दूर… NASA ने सूरज के भीतर झांका, दिखा आग का तूफान (Photo : NASA)
हाइलाइट्स
- NASA के पार्कर सोलर प्रोब ने सूरज के करीब से तस्वीरें लीं.
- सोलर प्रोब ने 61 लाख किमी की दूरी से CME की रिकॉर्डिंग की.
- 15 सितंबर 2025 को पार्कर प्रोब का अगला फ्लाइबाय होगा.
जिसे भौतिकी ने बस ‘कल्पना’ माना था, अब वो आंखों के सामने है!
इस CME की गहराई में जाकर जो चित्र आए, उसमें Kelvin-Helmholtz Instabilities के भंवर और तरंगें दिखीं. यानी दो अलग प्रवाहों के टकराने से बनने वाले घातक वेव पैटर्न. ये पहले सिर्फ कंप्यूटर मॉडल में देखे गए थे, लेकिन अब पहली बार प्रत्यक्ष तौर पर उन्हें सूरज के इतने पास से कैद किया गया है. देखिए NASA का वीडियो
This is the view from WITHIN the Sun’s atmosphere!
NASA’s Parker Solar Probe just released imagery from its closest-ever flyby of the Sun, revealing details in the solar atmosphere that scientists will be studying for years.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News