अमेरिकी वित्त मंत्री को चीनी हैकर्स ने बनाया निशाना, कंप्यूटर से चुराया संवेदनशील डेटा

0
8
अमेरिकी वित्त मंत्री को चीनी हैकर्स ने बनाया निशाना, कंप्यूटर से चुराया संवेदनशील डेटा

US Treasury Breach: अमेरिका की वित्त मंत्री जेलेट येलन का कंप्यूटर एक बड़े साइबर हमले का शिकार बनाया गया है. दरअसल, चीनी हैकर्स ने जेलेट के अलावा उनके दो सीनियर सहायकों डिप्टी सेक्रेटरी वॉली अडीयेमो और एक्टिंग अंडर सेक्रेटरी ब्रैड स्मिथ के कंप्यूटरों को भी निशाना बनाया. साइबर हमले से जुड़े सूत्रों के हवाले से ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “हैकर्स ने अमेरिकी वित्त मंत्री के कंप्यूटर से कम से कम 50 अनक्लासिफाइड फाइलों को एक्सेस कर लिया.”

रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार (16 जनवरी, 2025) को अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के प्रवक्ता क्रिस हेडन ने फिलहाल इस मामले पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया है.

चीनी सरकार के साथ जोड़ा जा रहा साइबर हमला

अमेरिका में हुए इस साइबर हमले को चीनी सरकार के साथ जोड़ा जा रहा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स ने ट्रेजरी के प्रतिबंधों, खुफिया जानकारियों और अंतरराष्ट्रीय मामलों में ट्रेजरी की भागीदारी पर फोकस किया. लेकिन उन्होंने विभाग के ईमेल सिस्टम या क्लासिफाइड जानकारी को एक्सेस नहीं किया.   

हैकर्स ने 3,000 से ज्यादा फाइलों पर किया एक्सेस

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के अधिकारियों ने बुधवार (15 जनवरी) और गुरुवार (16 जनवरी) को कैपिटल हिल के सांसदों और उनके सहायकों को इस हैकिंग की घटना के बारे में जानकारी दी, जबकि सीनेट फाइनेंस कमिटी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नामित वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट के लिए एक कन्फर्मेशन सुनवाई की.

रिपोर्ट में बताया गया कि वित्त मंत्री जेलेट येलन के सहयोगियों के अलावा हैकर्स ने 400 से अधिक कंप्यूटरों में घुसपैठ की और 3000 से ज्यादा फाइलों को एक्सेस किया, जिसमें अमेरिका के विदेशी निवेश पर कमिटी से संबंधित संवेदनशील लॉ इनफोर्समेंट डेटा भी शामिल है. इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया कि इस सिक्योरिटी ब्रीच का पता तब चला जब सॉफ्टवेयर कॉन्ट्रैक्टर बियॉन्डट्रस्ट कॉर्प ने 8 दिसंबर, 2024 को ट्रेजरी को सूचित किया कि हैकर्स ने कंपनी के नेटवर्क का इस्तेमाल विभाग में घुसपैठ करने के लिए किया था.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here