China Nuclear Bomb Factory: चीन सीक्रेट तरीके से परमाणु हथियारों की नई डिजाइन पर काम कर रहा है, जो दुनिया के लिए खतरे की घंटी है. चीन के दक्षिण-पश्चिमी शहर मियांयांग में स्थित नया न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर इसका संकेत देता है. चीन पहले से ही दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा परमाणु हथियारों का भंडार रखता है, और अब उसकी नई रिसर्च दुनिया की चिंता बढ़ा रही है. चीन के पड़ोसी देशों में केवल भारत और रूस के पास ही परमाणु हथियार हैं, ऐसे में यह रिसर्च अन्य देशों के लिए खतरे की घंटी है.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, चीन के मियांयांग में एक विशाल लेजर-इग्नाइटेड फ्यूजन रिसर्च सेंटर का निर्माण हो रहा है. सैटेलाइट तस्वीरों में रिसर्च सेंटर की चार आर्म दिखाई दे रही है, जिनमें लेजर बे और एक सेंट्रल एक्सपेरिमेंटल बे है. इसमें हाइड्रोजन आइसोटोप के साथ एक टारगेटिंग चेंबर भी है, जहां शायद शक्तिशाली लेजर मिलकर एनर्जी पैदा करने का काम करते हैं. यह रिसर्च सेंटर यू.एस. नेशनल इग्निशन फैसिलिटी (NIF) जैसा है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह सेंटर न्यूक्लियर हथियारों के डिजाइन और बिजली पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
चीन को कैसे होगा फायदा?
परमाणु नीति विश्लेषक विलियम अल्बर्क का कहना है कि NIF जैसी फैसिलिटी चीन को मौजूदा परमाणु हथियारों के डिजाइन में बेहतर बनाने और आने वाले समय में बम डिजाइन बनाने में मदद कर सकती है, वो भी बिना किसी न्यूक्लियर टेस्ट के. यह चीन को परमाणु विस्फोट की ताकत की जांच करने में सक्षम बनाता है, जिसके लिए अन्य देशों को बाहरी वातावरण में न्यूक्लियर टेस्ट करने की जरूरत होती है.
अमेरिका की चिंता
2020 में अमेरिकी हथियार नियंत्रण दूत मार्शल बिलिंग्सली ने सैटेलाइट तस्वीरों को जारी कर बताया था कि चीन मियांयांग में नए परमाणु हथियारों की रिसर्च या उत्पादन कर रहा है. यह तस्वीरें उसी स्थल की हैं, जहां अब यह फ्यूजन रिसर्च सेंटर बन रहा है.
परमाणु परीक्षण की जरूरत नहीं
यह नई फैसिलिटी चीन को बिना किसी बाहरी परमाणु परीक्षण के विस्फोट की ताकत की जांच करने में सक्षम बनाएगी. यह चीन को हाइड्रोजन जैसे क्लीन एनर्जी सोर्स के इस्तेमाल करने की दिशा में भी रिसर्च करने में मदद पहुंचाएगी. चीन और अमेरिका दोनों ने परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे बाहरी परमाणु परीक्षण की अनुमति नहीं है.
दुनिया के लिए गंभीर चिंता का विषय
चीन का यह गुप्त परमाणु हथियार डिजाइन और फ्यूजन रिसर्च दुनिया के लिए गंभीर चिंता का विषय है. नई परमाणु तकनीकों का विकास वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है. चीन की यह नई रिसर्च अन्य देशों को सतर्क कर रही है, और आगे आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News