US China Tariff War: ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी के बाद पिछले कुछ दिनों में ग्लोबल मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है. एशिया और यूरोप के शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है. ट्रंप के टैरिफ के जवाब में चीन ने अमेरिका पर 34 फीसदी का टैरिफ लगाया. चीन की इस कार्रवाई से ट्रंप ने चीनी आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दे दी. अब इस पर चीन की प्रतिक्रिया सामने आई है.
चीन ने कहा- अंत तक लड़ेंगे
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार (8 अप्रैल 2025) को कहा कि अगर अमेरिका चीन और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के हितों की अनदेखी करता है और टैरिफ युद्ध और व्यापार युद्ध शुरू करने पर जोर देता है, तो चीन अंत तक लड़ेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर चीन कल तक (मंगलवार 8 अप्रैल 2025) उनके शुरुआती शुल्कों के जवाब में अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को वापस नहीं लेता है, तो वह बुधवार तक चीनी आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगा देंगे.
ये अमेरिका की आर्थिक धौंस- चीन
इस पर चीनी प्रवक्ता ने कहा, “अमेरिका की ओर से टैरिफ के दुरुपयोग ने विभिन्न देशों के वैध अधिकारों और हितों का गंभीर उल्लंघन किया है, विश्व व्यापार संगठन के नियमों का गंभीर उल्लंघन किया है, नियम-आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है और वैश्विक आर्थिक व्यवस्था की स्थिरता पर गंभीर प्रभाव डाला है. यह विशिष्ट एकतरफावाद, संरक्षणवाद और आर्थिक धौंस है और इसका अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की ओर से व्यापक रूप से विरोध किया जाता है. चीन इसकी कड़ी निंदा करता है और इसका कड़ा विरोध करता है.”
चीन ने लगाया अतिरिक्त टैरिफ
चीन के वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को कहा कि अमेरिका से आयातित सभी सामानों पर 10 अप्रैल से 34 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. चीन ने अमेरिकी टैरिफ को दादागिरी बताया था और कहा था कि यह न केवल अमेरिका के हितों को नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि वैश्विक आर्थिक विकास, सप्लाई चैन को भी खतरे में डालेगा.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News