Trump Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो टैरिफ वॉर शुरू किया है, वह धीरे-धीरे गंभीर रूप लेता जा रहा है. ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. इसके जवाब में इन तीन देशों ने भी अमेरिका को जवाब देने का मन बना लिया है. कनाडा ने जहां अपने उत्पादों पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 25% टैरिफ के बदले अमेरिकी उत्पादों पर भी इतने ही प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है, वहीं मैक्सिको और चीन भी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. चीन ने तो यहां तक कह दिया है कि वह इस मामले में अमेरिका के खिलाफ वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) में मुकदमा दायर करेगा.
ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर 25% और चीन से आने वाली चीज़ों पर 10% टैरिफ का ऐलान किया था. चीन ने ट्रंप के इस फैसले को निराशाजनक बताते हुए कहा यह एकतरफा कदम WTO के नियमों का गंभीर उल्लंघन है और हम इस मामले में मुकदमा दायर करेंगे. चीन ने कहा है, ‘ट्रेड वॉर में कोई भी विजेता नहीं होता लेकिन अब हमें अपने हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे.
चीन भी लगा सकता है टैरिफ
ट्रंप ने टैरिफ लगाने का एक कारण यह भी बताया है कि इन देशों में ड्रग्स का निर्माण होता है और अमेरिका में यह भेजी जाती हैं. इस पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह सब अमेरिका की समस्या है, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. चीन के बयानों से इतना साफ है कि जल्द ही वह भी अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने का ऐलान कर सकता है.
हालांकि, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने दोनों देशों के बीच इस ट्रेड वॉर को शांत होने की भी उम्मीद जताई है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि वह चीन से आने वाले सामानों पर 10% टैरिफ लगाने के ट्रंप के फैसले का दृढ़ता से विरोध करता है और वह अमेरिका से इस मामले में खुलकर बातचीत करने और सहयोग को मजबूत करने का आग्रह भी करता है.
Union Budget 2025: ‘उन्हें अर्थव्यवस्था का ज्ञान नहीं’ असम सीएम ने राहुल गांधी के लिए क्यों कही यह बात?
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News