ड्रैगन ने ‘मिसाइलों के काल’ की दिखाई झलक, एंटी हाइपरसॉनिक रडार सिस्टम देख हैरान हुई दुनिया

Must Read

China’s Anti-Hypersonic Missile Radar System : चीन लगातार नए-नए विनाशक हथियारों का निर्माण कर रहा है. जिसे देखकर दुनिया हर बार हैरान रह जाती है. हाल ही में चीन के दो नए फाइटर जेट को देखा गया था, जिसके बारे में दावा किया गया कि वह छठी पीढ़ी के फाइटर जेट हैं. वहीं, अब ड्रैगन ने दुनिया को एक ऐसा रडार सिस्टम दिखाया है, जो उसे अभेद्य बनाता है.

दरअसल, चीन ने पिछले महीने के अंत में एक एडवांस लंबी दूरी के रडार सिस्टम का वीडियो जारी किया था. इस रडार के बारे में कहा जा रहा है कि यह सिस्टम हजारों मील दूर एडवांस मिसाइलों से लेकर हाइपरसॉनिक मिसाइलों तक को ट्रैक करने और उन्हें नष्ट करने की क्षमता रखता है.

दुनिया में अभी तक ऐसा रडार किसी देश के पास नहीं है, जो किसी हाइपरसॉनिक मिसाइल को मार गिरा सके. हालांकि रूस अपने S-500 मिसाइल डिफेंस सिस्टम के जरिए हाइपरसॉनिक मिसाइलों को मारने की क्षमता का दावा जरूर करता है, लेकिन अभी तक उसका टेस्ट नहीं हुआ है.

चीनी राष्ट्रपति ने सेना को किया संबोधित

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीनी नववर्ष पर देश की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) को संबोधित किया. इस दौरान जिनपिंग ने अपनी लंबी दूरी की रडार सिस्टम को दुनिया को दिखाया है. हैरानी की बात है कि चीन आमतौर पर ऐसे एडवांस हथियारों को छिपाकर रखता है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन का यह रडार एक एडवांस अलार्मिक सिस्टम है, जो चीन की सीमा से हजारों मील दूर से आ रहे खतरों का भांप सकता है और उन्हें खत्म करने की ताकत भी रखता है. पीएलए ने राष्ट्रपति को इस रडार सिस्टम का वीडिया भेजा. इसमें जमीन पर एक रडार स्टेशन को दिखाया गया.

क्या चीन ने बना लिया हाइपरसॉनिक मिसाइलों का काल’?

वीडियो में चीन के तीनों सेनाओं के अधिकारियों के साथ एयरस्पेस फोर्स के अधिकारी दिखाई दिए. हालांकि, यह रडार कैसा है और इसकी ताकत कितनी है, इसके बार में फिलहाल कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में डिफेंस एक्सपर्ट का कहना है कि चीन अपनी पूर्व चेतावनी क्षमताओं को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है और वीडियो में जो रडार सिस्टम दिख रहा है वो लंबी दूरी की मिसाइलों को नष्ट करने वाला रडार हो सकता है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -