चीन ने चली चाल, पाकिस्तान से कहा- अपने देश में चीनी सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की अनुमति दें

Must Read

China-Pakistan: पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे के पास हाल ही में हुए बम धमाके में दो चीनी इंजीनियरों की मौत हो गई थी. इसके बाद चीन ने पाकिस्तान में काम कर रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने की योजना बनाई है. घटना के बाद चीन ने पाकिस्तान को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान में चीनी सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की अनुमति मांगी गई है. इस प्रस्ताव के बाद पाकिस्तान में आंतरिक सुरक्षा और संप्रभुता को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है.

पिछले महीने कराची हवाई अड्डे के पास हुए कार बम विस्फोट में दो चीनी नागरिकों की मृत्यु हो गई थी, जो पाकिस्तान में एक परियोजना पर काम कर रहे थे. इस घटना ने चीन को सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता में डाल दिया है. पाकिस्तान में चीन के निवेश और परियोजनाओं में बढ़ती हिंसा ने चीनी नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता बना दिया है. इस प्रकार की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी ने बीजिंग को यह चेतावनी देने पर मजबूर कर दिया है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा.

बीजिंग का प्रस्ताव और पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
बीजिंग ने इस्लामाबाद को एक विस्तृत प्रस्ताव भेजा है, जिसमें चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए चीन की अपनी सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की मांग की गई है. इस प्रस्ताव में दोनों देशों की सैन्य और सुरक्षा एजेंसियों के बीच आतंकवाद-रोधी अभियानों और संयुक्त हमलों के लिए सहयोग बढ़ाने की बात भी शामिल है. इस प्रावधान का उद्देश्य पाकिस्तान में चीनी परियोजनाओं और नागरिकों की सुरक्षा को मजबूत करना है.

हालांकि, पाकिस्तान ने इस प्रस्ताव पर असहमति जताई है. पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि उनकी सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही चीन की परियोजनाओं और नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि किसी बाहरी सुरक्षा एजेंसी को पाकिस्तान में तैनात करना न केवल उनकी राष्ट्रीय संप्रभुता के खिलाफ है, बल्कि इससे क्षेत्रीय सुरक्षा संतुलन पर भी असर पड़ेगा.

संयुक्त सुरक्षा प्रबंधन पर बातचीत
सूत्रों के अनुसार, बीजिंग और इस्लामाबाद के बीच सुरक्षा प्रबंधन को लेकर बातचीत जारी है. इस बातचीत का उद्देश्य दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाना है. पाकिस्तान सहमत है कि चीनी अधिकारी सुरक्षा बैठकों और समन्वय कार्यों में शामिल हो सकते हैं, ताकि दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां मिलकर काम कर सकें. लेकिन अभी तक पाकिस्तान ने चीनी सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती के प्रस्ताव को औपचारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -