China PL-15 Missile: भारत पर हमले के लिए पाकिस्तान ने ना सिर्फ तुर्किए के ड्रोन का इस्तेमाल किया, बल्कि चीन की पीएल-15 मिसाइल भी दागी. भारतीय सेना ने बताया है कि हमने पीएल-15 मिसाइल को मार गिराया है और इसका मलबा भी हमें मिला है. पीएल-15 को अपनी दृश्यता से परे की क्षमताओं के लिए जाना जाता है और इसे DRDO विकसित हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल के बराबर माना जाता है.
पीएल-15 को हाल ही में चीन ने पाकिस्तान को आपूर्ति की. रक्षा विशेषज्ञ ने बताया कि ये लंबी दूरी की चीनी मिसाइल है. इसे सार्वजनिक रूप से बहुत कम देखा गया है. संभवत पहली बार इसका इस्तेमाल किया गया है. हमारे वैज्ञानिक बहुत बारीकी से इसकी विशेषताओं की जांच कर रहे हैं.
PL-15 मिसाइल की 5 खासियत
1. पीएल-15 एक रडार निर्देशित लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है जिसे पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना ने विकसित किया है. इसका इस्तेमाल चीन की वायुसेना करती है. पाकिस्तान वायुसेना भी इसी मिसाइल का इस्तेमाल करती है.
2. पीएल-15 की अधिकतम रेंज 200 किलोमीटर है. चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने 2021 में बताया था कि इसे जड़त्वीय, उपग्रह नेविगेशन, डेटालिंक और सक्रिय रडार के संयोजन से निर्देशित किया जाता है. इसे लुओयांग स्थित चाइना एयरबोर्न मिसाइल अकादमी (CAMA) ने विकसित किया था.
3. इसका परीक्षण 2011 में किया गया था. यह 2015 में चीन की सेना में शामिल हुई. इसे चीन के चेंगदू जे-10सी, शेनयांग जे-16 और चेंगदू जे-20 प्लेटफॉर्म पर देखा गया था.
4. इसका निर्यात संस्करण 2021 झुहाई एयरशो में प्रदर्शित किया गया था. निर्यात संस्करण की रेंज 145 किमी है. इसमें दोहरे ठोस ईंधन रॉकेट मोटर का उपयोग किया गया है.
5. ये मिसाइल मैक 5 से भी तेज गति प्राप्त कर सकती है, जो ध्वनि की गति से 5 गुना अधिक है. मिसाइल की लंबाई 4 मीटर है और इसका व्यास 200 मिलीमीटर है.
मेड इन इंडिया हथियारों का जलवा, तुर्की के ड्रोन-चीन की मिसाइल फुस्स… ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी बातें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News