चीन से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां 12वीं मंजिल से गिरने के बाद भी एक महिला बाल-बाल बच गई और मदद के लिए अपने पति को बुलाने लगी. दक्षिण-पूर्वी चीन में ये चौंकाने वाली घटना हुई है. 44 वर्षीय महिला 12वीं मंजिल से गिरने के बाद भी न सिर्फ बच गई, बल्कि जमीन पर गिरने के बाद भी अपने पति को मदद के लिए बुलाने में कामयाब रही. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ये कहानी जियांग्शी प्रांत के लेपिंग की एक फैक्ट्री क्लीनर पेंग हुईफैंग की है.
बालकनी सील करते वक्त हुआ हादसा
ये घटना 13 मई, 2025 को उस वक्त हुई जब पेंग अपने पति जो खिड़कियों का बिजनेस करते हैं, उनके साथ एक क्लाइंट की बालकनी को सील करने में मदद कर रही थीं. उन्हें लगा कि वह घर के अंदर सुरक्षित जगह पर हैं और बालकनी से दूर हैं, इसलिए उन्होंने सुरक्षा रस्सी पहनकर छलांग लगा दी और यह कदम लगभग जानलेवा साबित हुआ.
कई सौ किलो की एक भारी खिड़की को 12वीं मंजिल पर उठाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करते समय कथित तौर पर कांच का पैनल एक पेड़ की शाखा में फंस गया. इस कारण खिड़की गिर गई और क्रेन भी उसके साथ घसीटती चली गई. क्रेन का रिमोट कंट्रोल पकड़े पेंग को इमारत से बाहर निकाला गया.
‘कोई दर्द महसूस नहीं हुआ’
पेंग की जान एक शामियाने की वजह से बच गई जिसने उन्हें गिरने से बचाया. पेंग ने कहा कि उन्हें कोई दर्द महसूस नहीं हुआ और वो अपने पति को बुलाने में कामयाबी रहीं.
‘मैं अभी मरी नहीं हूं 120 पर कॉल करो’
पेंग को तुरंत नानचांग विश्वविद्यालय से संबद्ध अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके दाहिने पैर, बाएं पैर और पीठ के निचले हिस्से में लगी चोटों सहित कई फ्रैक्चर का इलाज करने के लिए सर्जरी की. डॉक्टरों को उम्मीद है कि वह छह महीने के भीतर पूरी तरह से चलने-फिरने में सक्षम हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें:
अगर इंडिगो की फ्लाइट को मार गिराता पाकिस्तान तो क्या होता? DGCA बोला- दोनों पायलट नहीं उड़ाएंगे प्लेन
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News